ये चारों फर्जी वेबसाइट और मैगजीन के जरिए लोगों के खिलाफ खबर छापकर उन्हें ब्लैक मेल किया करते थे. इनमें से तीन फर्जी पत्रकार पहले भी जेल जा चुके हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने शुक्रवार (23 अगस्त) रात चार पत्रकारों को गिरफ्तार किया है. ये पत्रकार पुलिस अधिकारियों को ब्लैक मेल किया करते थे. चारों के खिलाफ पुलिस को पूर्व में कई शिकायतें मिल चुकी है.
जानकारी के मुताबिक, देर रात चारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये चारों फर्जी वेबसाइट और मैगजीन के जरिए लोगों के खिलाफ खबर छापकर उन्हें ब्लैक मेल किया करते थे. इनमें से तीन फर्जी पत्रकार पहले भी जेल जा चुके हैं.
गिरफ्तार किए गए पत्रकारों को नाम सुशील पंडित, चंदन, नीतीश पांडेय और उदित गोयल नाम बताया जा रहा है. पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जल्द इनके कारनामों का खुलासा करेगी.
लाइव टीवी देखें
आपको बता दें कि इससे पहले जनवरी माह में पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत तीन पत्रकारों और एक पुलिस निरीक्षक को रिश्वत लेने और जबरन वसूली के आरोपों में गिरफ्तार किया था. चारों को सेक्टर 20 पुलिस थाने में आठ लाख रुपए की रिश्वत लेते या जबरन वसूली करते रंगे हाथ पकड़ा गया था.