गौतमबुद्ध नगर: Weekend Lockdown पर क्या खुला रहेगा और क्या होगा बंद, यहां देखिए गाइडलाइन
Advertisement

गौतमबुद्ध नगर: Weekend Lockdown पर क्या खुला रहेगा और क्या होगा बंद, यहां देखिए गाइडलाइन

गाइडलाइन के मुताबिक हफ्ते में 5 दिन सुबह 9 से रात 9 बजे तक बाजार खुलेंगे. लेकिन वीकेंड लॉकडाउन के दौरान बाजार नहीं खुलेंगे. 

सांकेतिक तस्वीर

गौतमबुद्धनगर: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की है. अब इस पर गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने भी गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. जिसके मुताबिक हफ्ते में 5 दिन सामान्य नाइट कर्फ्यू रहेगा लेकिन शनिवार और रविवार को बंदी के नियम थोड़े सख्त होंगे. 

वीकेंड में नहीं खुलेगी कोई मार्केट 
गाइडलाइन के मुताबिक हफ्ते में 5 दिन सुबह 9 से रात 9 बजे तक बाजार खुलेंगे. लेकिन वीकेंड लॉकडाउन के दौरान बाजार नहीं खुलेंगे. 

  • वीकेंड लॉकडाउन में राशन, दूध, फल, सब्ज़ी, गुड्स कैरियर, अति आवश्यक वस्तुओं को आने-जाने की अनुमति दी जाएगी. 
  • हवाई यात्रा पर आने-जाने के लिए टैक्सी पर रोक नहीं होगी
  • लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थल खुले रहेंगे.
  • रोडवेज बसों का संचालन केवल रेलवे स्टेशन तक आने-जाने के लिए होगा.
  • जरूरी सेवाओं से जुड़े ऑफिस और बैंक छोड़कर बाकी सभी प्राइवेट-सरकारी कार्यालय बंद रखे जाएंगे.

सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक ही हर हफ्ते शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. सप्ताहांत पर 55 घंटे के लॉकडाउन का मकसद भीड़-भाड़ कम करने और कोरोना के संक्रमण के खतरे को घटाना है. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news