CBSE 12th Result 2025 Out: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट आ गया है. इस परीक्षा में नोएडा और प्रयागराज का पासिंग परसेंटेज चौंकाने वाला आया है. ऐसे में जानिए किस जोन का प्रदर्शन शानदार रहा है?
Trending Photos
CBSE 12th Result 2025 Link: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट का ऐलान हो गया है. आप कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सीबीएसई बोर्ड की 12वीं के नतीजे देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए आप इनमें से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं. वहीं रिजल्ट में पहले स्थान पर 99.60 % से विजयवाड़ा रीजन पहले स्थान पर है.
चौंका देगा पासिंग परसेंटेज
यूपी में सफल परीक्षार्थियों का प्रतिशत 80.10 फीसद रहा है, जिनमें लड़कियों का सफलता प्रतिशत 85.82 फीसद और लड़कों का 76.10 फीसद रहा. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 3653 स्कूलों से 346799 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था. जल्द ही उत्तर प्रदेश के टॉपर्स की लिस्ट अपडेट की जाएगी.
अब अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो सूबे में नोएडा रिजन ने टॉप किया है. वहीं देश भर में नोएडा 16वें स्थान पर है. नोएडा रिजन का पास प्रतिशत 81.29 प्रतिशत है. वहीं प्रयागराज 79.53 प्रतिशत के साथ 17वें स्थान पर है.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए इन ऑफिशियल वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.cbse.gov.in
SMS से देखें नतीजें
स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट, डिजिलॉकर के अलावा एसएमएस से भी नतीजे चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में cbse10 <रोल नंबर> या cbse12 <रोल नंबर> (स्कूल नंबर) (सेंटर नंबर)” को 7738299899 पर भेजना होगा. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर एप और पोर्टल से भी नतीजे चेक कर पाएंगे. इसके लिए आपको डिजिलॉकर पर मांगी गई डिटेल भरकर साइन इन /लॉग इन कर लेना है.