Noida News: बंद कमरे में 4 दिन पड़ी रही पिता की लाश, तीन मंजिला मकान में परिजन बेसुध सोते रहे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2377823

Noida News: बंद कमरे में 4 दिन पड़ी रही पिता की लाश, तीन मंजिला मकान में परिजन बेसुध सोते रहे

Noida Crime News: नोएडा सेक्टर-24 के एच ब्लॉक स्थित एक घर में शुक्रवार को 82 साल के बुजुर्ग का शव सड़ी गली अवस्था में मिला. शव करीब चार दिन पुराना बताया जा रहा है. बुजुर्ग की पहचान हरिलाल के रूप में हुई है. घर से बदबू आने पर बुजुर्ग की बेटी और दामाद को अनहोनी की आशंका तक नहीं हुई.  

Noida News

Noida: नोएडा सेक्टर-24 के एच ब्लॉक स्थित एक घर में शुक्रवार को 82 साल के बुजुर्ग का शव सड़ी गली अवस्था में मिला. शव करीब चार दिन पुराना बताया जा रहा है. बुजुर्ग की पहचान हरिलाल के रूप में हुई है. घर से बदबू आने पर बुजुर्ग की बेटी और दामाद को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. चार दिन तक एख ही घर में रहने वाले बुजुर्ग की बेटी और दामाद को मौत की जानकारी नहीं हो पाई.

चार दिन तक चारपाई पर पड़ा रहा शव
दरअसल, सेक्टर-24 के थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि एच ब्लॉक स्थित एक तीन मंजिला मकान के अंदर से काफी बदबू आ रही थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाकर देखा तो बीच वाली मंजिल का दरवाजा अंदर से बंद था और बदबू आने का सिलसिला जारी था. दरवाजा तोड़कर देखा तो पुलिस को 82 साल के बुजुर्ग का शव चारपाई पर पड़ा मिला. कमरे के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था. कई दिन तक शव चारपाई पड़े रहने के कारण बॉडी सड़ गई थी और कीड़े पड़ गए थे. रोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ंौत का असली कराण पता चल पाएगा. 

बुजुर्ग से थी बोलचाल बंद
पुलिस के मुताबिक,तीन मंजिला मकान में ग्राउंड और सेकेंड फ्लोर पर हरिलाल के बेटी और दामाद रहते है. दोनों की बुजुर्ग से बोलचाल बंद थी. बेटा बी ब्लॉक में रहता है औ उसने धर्म परिवर्तन किया हुआ है. हरिलाल अपना खाना खुद बनाता थे. 

सवेरा अभियान
नोएडा पुलिस ने अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए 'सवेरा अभियान' चला रखा है. इस अभियान के तहत पुलिस बुजुर्गों को चिन्हित कर उनके घर जाकर उनके दुख-दर्द साझा करती है. नोएडा पुलिस बुजुर्गों का डेटा भी तैयार कर रही है, ताकि फोन के माध्यम से उनकी कुशलता पूछी जा सके. 

ये भी पढ़े-  साहब! 5 किलो नहीं 2 किलो ही दे पाऊंआ आलू, यूपी पुलिस के दारोगा का रिश्‍वत मांगने का ऑडियो वायरल

Trending news