Greater Noida News: आधार कार्ड बनवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इसके बाद सबसे जरूरी दस्तावेज लोगों तक पहुंचता है. लेकिन ग्रेटर नोएडा में पोस्ट ऑफिस के बाहर नालियों में सैकड़ों आधार कार्ड बहते मिले हैं.
Trending Photos
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में स्थित पोस्ट ऑफिस के बाहर नाली में सैकडों आधार कार्ड बहते हुए मिले हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आधार कार्ड लोगों को बांटने के लिए आए थे, जो नाली में गिरने से खराब हो गए. इस इस संबंध में विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए हैं.
सैकड़ों आधार कार्ड नाली पर बहते मिले
जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों के आधार कार्ड अपडेट या नए बनते हैं. वह दिल्ली या अन्य जगह जाकर इनको बनवाते हैं. इसके बाद यह आधार कार्ड संबंधित पोस्ट ऑफिस को वहां से भेजे जाते हैं. जहां से पोस्ट ऑफिस द्वारा लोगों को दिए जाते है. ऐसे सैकड़ों आधार कार्ड गुरुवार को सीवर की लाइन में पोस्ट ऑफिस के बाहर बहते हुए देखा तो लोगों ने वीडियो बना लिया.
विभाग पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग काफी मशक्कत के बाद आधार कार्ड को बनवाते हैं, लेकिन विभाग की अनदेखी की वजह से सभी खराब हो गए, जो लोगों तक नहीं पहुंच पाए हैं. विभाग के अफसर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि आधार कार्ड बनवाने में समय, धन और मेहनत लगती है.
'गायब हो जाते हैं या सड़क पर पड़े मिलते हैं'
वहीं, विभाग की लापरवाही के चलते यह या तो गायब हो जाते हैं या इस तरह सड़क पर पड़े मिलते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि हम जैसे लोग घंटों लाइन में लगकर कई दस्तावेज़ लेकर आधार कार्ड बनवाते हैं. जब यह कार्ड हमारे पास नहीं पहुंचता और सड़क पर फेंका हुआ मिलता है तो यह सिर्फ दस्तावेज़ का अपमान नहीं नागरिक के अधिकारों का भी अपमान है.
यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में आंधी-तूफान का कहर, महिला और मासूम समेत तीन की मौत, सीएम ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश