नोएडा और ग्रेटर नोएडा आपस में जुड़ेंगे, 16 किलोमीटर की दूरी होगी कम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2694289

नोएडा और ग्रेटर नोएडा आपस में जुड़ेंगे, 16 किलोमीटर की दूरी होगी कम

Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच की दूरी कम करने के लिए प्राधिकरण ने काम शुरू कर दिया है. प्राधिकरण दोनों शहरों को जोड़ने के लिए 16 किलोमीटर की दूरी कम करने जा रहा है.  

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा को आपस में जोड़ने की कवायद हो रही है. इसके लिए हरनंदी पर पुल की एप्रोच रोड का काम तेजी से चल रहा है. इसके बनने के बाद ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से एक्‍सप्रेसवे तक की दूरी महज पांच मिनट में पूरा हो सकेगा. अभी 16 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है.  

हरनंदी पुल से नोएडा और ग्रेटर नोएडा 
दरअसल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए हरनंदी पर पुल की एप्रोच रोड का काम चल रहा है. माना जा रहा है कि इसे अगस्त महीने तक पूरा कर लिया जाएगा. यह एप्रोच रोड हरनंदी पुल से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की 45 मीटर सर्विस रोड तक करीब 623 मीटर तक बनाई जा रही है. इसे बनाने में करीब 147 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.  

नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने की पहल 
बताया गया कि एलजी चौक से एक्सप्रेसवे तक यह लिंक 2,090 मीटर लंबा है. इसे 60 मीटर चौड़ा किया जा रहा है. इस लिंक रोड पर एक पुल हरनंदी पर सेतु निगम बना रहा है. यह पुल नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से बन रहा है. ग्रेटर नोएडा की एप्रोच रोड ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और नोएडा प्राधिकरण बना म‍िलकर बना रहा है. 

अभी 16 किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ता है 
बता दें कि दिल्ली और नोएडा से एक्सप्रेसवे होते हुए परी चौक, एलजी चौक, कलक्ट्रेट, सूरजपुर, सेक्टर गामा एक, गामा दो, बीटा एक, बीटा दो, उद्योग विहार, उद्योग विहार एक्सटेंशन, गाजियाबाद को जाने वाले लोगों को अभी 16 किलोमीटर लंबा जाना पड़ता है. इसके बनने से महज पांच मिनट में यह सफर तय किया जा सकेगा. साथ ही इससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई सेक्‍टरों को सीधा फायदा होगा. कुलम‍िलाकर दोनों शहर आपस में जुड़ जाएंगे. 

यह भी पढ़ें : Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में बसेगी लंदन-न्यूयॉर्क जैसी स्मार्ट सिटी, टाउनशिप में प्लॉट लेने का जल्द मिलेगा मौका
 

Trending news

;