Noida News: नोएडा के नैनीताल बैंक से करीब 17 करोड़ रुपये साफ, सीए निकला मास्टरमाइंड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2376777

Noida News: नोएडा के नैनीताल बैंक से करीब 17 करोड़ रुपये साफ, सीए निकला मास्टरमाइंड

Noida News: नैनीताल बैंक की नोएडा ब्रांच से 16.95  करोड़ रुपये की धांधली के मामले मे पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने जब इस धांधली की जांच की तो बैंक के सर्वर को हैक करोड़ों रुपये साफ करने वाला मास्टरमाइंड गाजियाबाद का एक चार्टेड अकाउंटेंट निकला.

Noida News: नोएडा के नैनीताल बैंक से करीब 17 करोड़ रुपये साफ, सीए निकला मास्टरमाइंड

Noida News: नोएडा के नैनीताल बैंक में 16.95 करोड़ की धांधली के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मामले की जांच कर रही साइबर सेल ने करोड़ों की इस धांधली के मामले में जांच के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान हर्ष बंसल पुत्र प्रदीप बंसल दादरी निवासी के रूप में हुई है. पुलिस हर्ष बंसल को लाल कुंआ की सर्विस रोड गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. 

बैंक प्रबंधन ने की थी शिकायत
बैंक प्रबंधन ने बीते 10 जुलाई 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके नोएडा सेक्टर 62 स्थित  रीजनल कार्यालय में 16.95 करोड़ रुपये की धांधली हुई है. किसी ने बैंक के सर्वर को हैक कर पूल अकाउंट से 16.95 करोड़ रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर किये हैं. 

सीए निकला मास्टरमाइंड
करोड़ों रुपये की इस धांधली के केस पर एसीपी विवेक कुमार रंजन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए हर्ष ने पूछताछ में बताया कि उसने इसे धांधली को अंजाम अपने बड़े भाई सुभम बंसल के साथ मिलकर अंजाम दिया. सुभम बंसल सीए है और उसका ऑफिस सुभम एण्ड एसोशिएट के नाम से लोहा मंडी गाजियाबाद में है. हर्ष के मुताबिक इस साइबर क्राइम में एक संजय कुमार नाम का शख्स भी शामिल है जो हर्ष का दोस्त है. हर्ष के मुताबिक संजय और उसे पैसों की जरूरत थी.

कैसे हुई प्लानिंग
हर्ष ने पुलिस को बताया कि "मैने और भाई सुभम बंसल ने अपने अन्य साथियों के साथ यह प्लान बनाया कि कुछ फर्जी फर्म खोलकर उनके नाम से करंट अकाउंट खुलवाकर नैनीताल बैंक के सर्वर को हैक कराकर उनमें पैसा ट्रांसफर कराना है. जिनको अन्य खातों में ट्रांसफर कराकर हम एटीएम के जरिए निकाल लेंगे. इसमें सभी शामिल लोगों को उनका हिस्सा मिलेगा."

ये भी पढ़ें: बरेली पुलिस के हत्थे चढ़ा 10 महिलाओं का साइको किलर, पढ़ें यूपी की टॉप 10 खबरें

19 जून को ट्रांसफर हुए 16.95 करोड़ रुपये

पुलिस जांच के मुताबिक सुभम बंसल ने सत्यराज कांट्रैक्टर के खाता संख्या -80001112298 में 19 जून को 99 लाख 80 हजार 500 ट्रांसफर करवाये थे. ये रुपये दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिये गए और कमीशन के बदले 6 लाख रुपये दिए गए. जिससे हर्ष ने अपना कर्चा चुका दिया. 

इस मामले में विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए गए लगभग 02 करोड 8 हजार रुपये फ्रीज कर दिये गए हैं और इस धांधली को अंजाम देने वाले बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: दोस्त को जेल से छुड़ाने चले थे खुद भी बंद हो गए, उल्टा पड़ा जमानत दिलाने का ये हथकंडा

 

Trending news