Noida Airport: जेवर एयरपोर्ट में नहीं दिखेंगी धुआं उड़ाने वाली टैक्सियां, नोएडा हवाई अड्डा के लिए YIAPL का स्पेशल प्लान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2556462

Noida Airport: जेवर एयरपोर्ट में नहीं दिखेंगी धुआं उड़ाने वाली टैक्सियां, नोएडा हवाई अड्डा के लिए YIAPL का स्पेशल प्लान

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट तक 24x7 इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी. एयरपोर्ट पर केवल इलेक्ट्रिक वाहन चलाए जाएंगे, जिसमें ग्राउंड सर्विस वाहनों से लेकर यात्रियों की टैक्सी शामिल हैं. यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध होंगी.

(प्रतीकात्मक फोटो)

Noida Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्रों तक इलेक्ट्रिक टैक्सियों का संचालन होगा. यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) ने इस सेवा के लिए महिंद्रा लॉजिस्टिक मोबिलिटी के साथ समझौता किया है और एयरपोर्ट से यात्रियों को 24x7 इलेक्ट्रिक टैक्सी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. प्रथम चरण में करीब 1200 से अधिक टैक्सियों का संचालन किया जाएगा.

ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का होगा सपना साकार
एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि यहां सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन होगा, जिससे कार्बन उत्सर्जन कम किया जा सके. ग्राउंड सर्विस में इस्तेमाल होने वाले सभी वाहन जैसे ट्रैक्टर, बैगेज ट्रैक्टर, कार्गो लोडर और विमान पुशबैक ट्रैक्टर पूरी तरह इलेक्ट्रिक होंगे. इन वाहनों को भारी वजन उठाने और परिवहन के लिए डिजाइन किया गया है.

बिल्डिंग से पिकअप की सुविधा
यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग से ही पिकअप की सुविधा दी जाएगी, जिससे लंबी दूरी तक पैदल चलने या भटकने की आवश्यकता नहीं होगी. इस कदम से नोएडा एयरपोर्ट ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाएगा. 

ऑनलाइन बुकिंग से मिलेगी आसानी
यात्रियों को इलेक्ट्रिक टैक्सी के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े, इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू की जाएगी. यात्री मोबाइल ऐप, वेबसाइट, कियोस्क, कॉल सेंटर और एयरलाइन गठजोड़ के माध्यम से टैक्सी बुक कर सकेंगे. यापल का लक्ष्य एयरपोर्ट संचालन के पहले वर्ष में लगभग 50 लाख यात्रियों को टैक्सी सेवा उपलब्ध कराना है.

एयरपोर्ट परिसर में बनेगा चार्जिंग नेटवर्क
टैक्सी और अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एयरपोर्ट परिसर में चार्जिंग नेटवर्क तैयार किया जाएगा. यापल ने ईवी चार्जिंग नेटवर्क विकसित करने के लिए स्टेटिक कंपनी के साथ समझौता किया है. चार्जिंग का बुनियादी ढांचा 24 घंटे वाहनों की निर्बाध सेवा सुनिश्चित करेगा.

यह एयरपोर्ट आधुनिक हवाई अड्डों में शामिल
यापल के सीईओ क्रिस्टोफ नेलमैन ने कहा, "नोएडा एयरपोर्ट पर प्रीमियम, ऑल-इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी, ताकि यात्रियों को पर्यावरण के अनुकूल और सहज यात्रा का अनुभव मिले." यह पहल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश के सबसे ग्रीन और आधुनिक हवाई अड्डों में शामिल करेगी.

 यह भी पढ़ें : Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के लिए बनेगी 8.5 किमी की हाईटेक सड़क, यमुना एक्सप्रेसवे से होगी कनेक्टिविटी

 यह भी पढ़ें : नोएडा फिल्म सिटी की नींव दिसंबर में रखी जाएगी! इस तारीख को ग्रेटर नोएडा आ रहे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gautam Buddha Nagar Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news