ग्रेटर नोएडा वेस्ट वालों के एक अच्छी खबर है. आपको बता दें कि किसान गोलचक्कर पर बनाए जा रहे अंडरपास का फाउंडेशन कार्य पूरा हो चुका है. प्राधिकरण के अनुसार, अब दीवार और टॉप स्लैब का निर्माण कार्य तेजी से किया जाएगा. आइए आपको बताते हैं ये कब शुरू किया जाएगा.
प्राधिकरण ने दावा किया है कि अंडरपास की साइड दीवारों और टॉप स्लैब का निर्माण कार्य 15 जून तक पूरा कर लिया जाएगा. इससे एक मूर्ति गोलचक्कर से पर्थला ब्रिज के बीच वाहनों की आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी. छत के तैयार हो जाने के बाद वाहनों को ऊपर से सीधा रास्ता मिल जाएगा.
अंडरपास का निर्माण कार्य दो चरणों में हो रहा है. पहले चरण में गोलचक्कर के बीचोंबीच निर्माण किया जा रहा है, जबकि दूसरे चरण में बिसरख और तिगरी की तरफ अंडरपास बनाया जाएगा. इस दिशा में जल्द ही पेड़ों और नाले को हटाने का कार्य शुरू होगा, ताकि निर्माण बिना रुकावट के आगे बढ़ सके.
किसान गोलचक्कर अंडरपास के पूरे प्रोजेक्ट को अक्टूबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के अनुसार, आने वाले डेढ़ साल में सभी निर्माण कार्य पूर्ण किए जाएंगे. इससे क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या स्थायी रूप से खत्म होने की उम्मीद है और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी.
प्राधिकरण के अनुसार, जैसे ही अंडरपास की छत का निर्माण पूरा हो जाएगा, पर्थला ब्रिज से एक मूर्ति गोलचक्कर के बीच डायवर्जन समाप्त हो जाएगा. इसका मतलब है कि वाहनों को अब गोलचक्कर पर घूमना नहीं पड़ेगा और वे सीधे अंडरपास के ऊपर से गुजर सकेंगे, जिससे सफर में समय की बचत होगी.
अंडरपास निर्माण के दौरान बिसरख और तिगरी की ओर जाने वाले वाहनों को मुख्य मार्ग से किसान चौक नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को सर्विस रोड का प्रयोग करना पड़ेगा. यह डायवर्जन निर्माण कार्य की सुरक्षा और तेजी के लिए आवश्यक है, जिससे काम में कोई बाधा न आए.
निर्माण कार्य के कारण बिसरख, तिगरी, एक मूर्ति गोलचक्कर और पर्थला ब्रिज की दिशा से आने-जाने वाले वाहनों को सर्विस रोड से निकाला जाएगा. इससे इन मार्गो पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा. अधिकारियों को इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल की बेहतर व्यवस्था करनी होगी, ताकि कोई दुर्घटना या जाम न हो.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.