Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2690503
photoDetails0hindi

FNG Expressway: नोएडा-गाजियाबाद वालों की बल्‍ले-बल्‍ले!, फरीदाबाद जाने के लिए एफएनजी एक्‍सप्रेसवे में आने वाली अड़चन दूर

गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के लोगों फरीदाबाद जाना आसान हो जाएगा. फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्‍सप्रेसवे यानी एफएनजी (FNG) को हरियाणा सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है. इतना ही नहीं एफएनजी एक्‍सप्रेसवे का नक्‍शा भी पास हो गया है. जल्‍द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा. 

फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्‍सप्रेसवे

1/11
फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्‍सप्रेसवे

दरअसल, नोएडा-गाजियाबाद से रोजाना करीब एक लाख लोग रोजगार के चक्‍कर में फरीदाबाद आते-जाते हैं. फरीदाबाद-नोएडा के बीच यमुना होने के कारण अभी कोई सीधी सड़क नहीं है. 

अभी क्‍या मार्ग

2/11
अभी क्‍या मार्ग

ऐसे में लोगों को नोएडा आने-जाने के लिए सड़क मार्ग से दिल्ली कालिंदीकुंज से जाना पड़ता है. इस मार्ग पर सुबह शाम आए दिन जाम लग जाता है. वाहन घंटों जाम में फंसे रहते हैं. 

 

जाम से छुटकारा मिलेगा

3/11
जाम से छुटकारा मिलेगा

जाम से छुटकारा पाने के लिए करीब 20 साल पहले एफएनजी की योजना नोएडा प्राधिकरण की ओर से तैयार किया गया था. हालांकि, इसे अमल में नहीं लाया गया था. 

हरियाणा में हरी झंडी

4/11
हरियाणा में हरी झंडी

वहीं, उतर प्रदेश सरकार ने अपनी सीमा पर इसके लिए सड़क का निर्माण काफी हद तक कर चुकी है. लेकिन हरियाणा के बार्डर में यह काम रुका हुआ था.  

हरियाणा सरकार से मंजूरी

5/11
हरियाणा सरकार से मंजूरी

अब हरियाणा सरकार ने एफएनजी एक्‍सप्रेसवे के लिए हरी झंडी दिखा दी है. हरियाणा सरकार ने इसके लिए बजट भी जारी करने जा रही है.  

 

50-50 फीसदी खर्च वहन

6/11
50-50 फीसदी खर्च वहन

बताया गया कि हरियाणा की सीमा पर गांव लालपुर के पास यमुना नदी के ऊपर 600 मीटर लंबा पुल बनाना प्रस्तावित है. इस पर आने वाली लागत हरियाणा और यूपी 50-50 फीसदी वहन करेंगे. 

तीन शहरों की दूरी कम होगी

7/11
तीन शहरों की दूरी कम होगी

बता दें कि एफएनजी तीन बड़े शहर फ़रीदाबाद, नोएडा और ग़ाज़ियाबाद के पहले अक्षर से लिया गया है. इस एक्सप्रेसवे की स्थापना से यातायात को नियंत्रित किया जा सकेगा और फ़रीदाबाद से ग़ाज़ियाबाद की दूरी कम होगी.

 

व्‍यापार बढ़ेगा

8/11
व्‍यापार बढ़ेगा

एफएनजी एक्‍सप्रेसवे शुरू होने से व्यापारियों और कारोबारियों को अपने सामान लाने-ले जाने में भी आसानी होगी. 

 

बेहतर कनेक्टिविटी

9/11
बेहतर कनेक्टिविटी

एक्सप्रेसवे बनने के बाद से इसमे एक बेहतर कनेक्टिवटी भी बनेगी, जो फरीदाबाद के लोगों को गाजियाबाद से जोड़ देगी. 

छिजारसी कट तक जाएगा

10/11
छिजारसी कट तक जाएगा

यह सड़क नोएडा के एनएच 9 पर छिजारसी कट तक बनाए जा रहे हैं, इसलिए एफएनजी से आने वाले वाहन सीधे एनएच 9 से जुड़ जाएंगे. 

 

डिस्क्लेमर

11/11
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;