Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2794347
photoDetails0hindi

दिल्ली-NCR को जोड़ेगा नया रास्ता, जेवर एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज का काम टॉप स्पीड पर; झट से पहुंचेंगे फरीदाबाद!

जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट एक और कदम आगे बढ़ गया है. ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे (KGP) के दोनों ओर पिलर खड़े करने का काम पूरा हो चुका है और अब यहां पर गर्डर रखने की तैयारी है. पढ़िए पूरी डिटेल...

1/6

Faridabad Jewar Expressway: जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर गुड न्यूज है. ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे (KGP) के दोनों तरफ पिलर खड़े करने का काम पूरा हो चुका है और अब यहां पर गर्डर रखने की तैयारी शुरू हो गई है.

जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

2/6
जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

केजीपी एक्सप्रेसवे के ऊपर वाले हिस्से में स्टील के बड़े गर्डर रखे जाएंगे. मोहना गांव के पास साइट पर गर्डर पहुंचा दिए गए हैं और अब जल्द ही गर्डर रखने की प्रक्रिया शुरू होगी. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण फरीदाबाद को नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए है.

केजीपी एक्सप्रेस वे

3/6
केजीपी एक्सप्रेस वे

इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. मोहना गांव के पास यह एक्सप्रेस वे केजीपी एक्सप्रेस वे को पार करेगा. यहां पर इंटरचेंज भी बनाया जा रहा है, जिसका काम तेजी से किया जा रहा है. केजीपी एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ पिलर खड़े हो चुके हैं.

दोनों तरफ पिलर खड़े

4/6
दोनों तरफ पिलर खड़े

कुछ हिस्से में गर्डर भी रखे जा चुके हैं और यहां पर इंटरचेंज के लिए अप्रोच रोड बनाने, स्लिप रोड व अंडरपास तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है. इंटरचेंज के लिए बन रहे रास्तों पर मिट्टी डाली जा रही है.

रोड की चौड़ाई

5/6
रोड की चौड़ाई

इसके साथ ही केजीपी एक्सप्रेसवे के बीच की सेंट्रल वर्ज में भी पिलर खड़े किए जा चुके हैं और अब उसके ऊपर वाले हिस्स में गर्डर रखने जाने हैं. यहां पर रोड की चौड़ाई को देखते हुए स्टील के बड़े गर्डर रखे जाने हैं.

ट्रैफिक होगा डायवर्ट

6/6
ट्रैफिक होगा डायवर्ट

गर्डर साइट पर पहुंचा दिए गए हैं और जल्द ही इनकी लॉन्चिंग का काम शुरू होगा. गर्डर रखते समय केजीपी एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक को डायवर्ट भी करना पड़ेगा. एक कैरेज वे के ऊपर काम करते समय ट्रैफिक को दूसरे कैरेज वे पर डायवर्ट किया जाएगा.

;