Faridabad Jewar Expressway: जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर गुड न्यूज है. ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे (KGP) के दोनों तरफ पिलर खड़े करने का काम पूरा हो चुका है और अब यहां पर गर्डर रखने की तैयारी शुरू हो गई है.
केजीपी एक्सप्रेसवे के ऊपर वाले हिस्से में स्टील के बड़े गर्डर रखे जाएंगे. मोहना गांव के पास साइट पर गर्डर पहुंचा दिए गए हैं और अब जल्द ही गर्डर रखने की प्रक्रिया शुरू होगी. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण फरीदाबाद को नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए है.
इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. मोहना गांव के पास यह एक्सप्रेस वे केजीपी एक्सप्रेस वे को पार करेगा. यहां पर इंटरचेंज भी बनाया जा रहा है, जिसका काम तेजी से किया जा रहा है. केजीपी एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ पिलर खड़े हो चुके हैं.
कुछ हिस्से में गर्डर भी रखे जा चुके हैं और यहां पर इंटरचेंज के लिए अप्रोच रोड बनाने, स्लिप रोड व अंडरपास तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है. इंटरचेंज के लिए बन रहे रास्तों पर मिट्टी डाली जा रही है.
इसके साथ ही केजीपी एक्सप्रेसवे के बीच की सेंट्रल वर्ज में भी पिलर खड़े किए जा चुके हैं और अब उसके ऊपर वाले हिस्स में गर्डर रखने जाने हैं. यहां पर रोड की चौड़ाई को देखते हुए स्टील के बड़े गर्डर रखे जाने हैं.
गर्डर साइट पर पहुंचा दिए गए हैं और जल्द ही इनकी लॉन्चिंग का काम शुरू होगा. गर्डर रखते समय केजीपी एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक को डायवर्ट भी करना पड़ेगा. एक कैरेज वे के ऊपर काम करते समय ट्रैफिक को दूसरे कैरेज वे पर डायवर्ट किया जाएगा.