फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर-21 में प्रस्तावित इंटरनेशनल फिल्म सिटी के शिलान्यास के लिए सीएम योगी को चिट्ठी लिख उनसे शिलान्यास के लिए समय मांगा है.
बोनी कपूर ने सीएम योगी को चिट्टी लिख उनसे नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी के शिलान्यास के लिए 6 अप्रैल का समय देने का अनुरोध किया है. सीएम ऑफिस से समय मिलने के बाद फिल्म सिटी का शिलान्यास कार्यक्रम रखा जाएगा.
सीएम योगी ने अगर बोनी कपूर का अनुरोध स्वीकार कर लिया तो अप्रैल के पहले सप्ताह में नोएडा इंटरनेशनल फिल्मी सिटी की नींव रखी जा सकती है.
नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर-21 में बनेगी और इसके लिए एक हजार एकड़ जमीन प्रस्तावित है. प्राधिकरण ने फिल्म सिटी के लेआउट प्लान को भी मंजूरी दे दी है.
नोएड इंटरनेशनल फिल्म सिटी के पहले चरण में हालांकि केवल 230 एकड़ जमीन को ही विकसित किया जाएगा. फिल्म सिटी के पहले चरण को विकसित करने का बोनी कबूर की बेव्यू प्रोजेक्ट और भूटानी ग्रुप को जमीन का कब्जा मिला है.
नोएडा के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. लेकिन जैसा की पहले अनुमान था कि इसका उद्घाटन अप्रैल में होगा वो अब मई में होने के आसार हैं.
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मीडिया को बताया कि वो नोए़डा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए तैयार हैं लेकिन इसका शुभारंभ मई 2025 में होगा.
पहले बताया जा रहा था कि नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कमर्शियल ऑपरेशन 17 अप्रैल से शुरू होगा. लेकिन अभी टर्मिनल की बिल्डिंग का काम पूरा नहीं हुआ है, जिसकी वजह से उद्घाटन अटका है.
नोएडा एयरपोर्ट के उद्घाटन में देरी का दूसरा कारण है नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से विमान सेवा के लिए एयरोड्रम लाइसेंस न मिलना. उम्मीद है कि यह लाइसेंस मई 2025 तक मिलने की उम्मीद है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.