Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2752051
photoDetails0hindi

नोएडा बनेगा बेंगलुरु जैसा इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब! युवाओं के लिए खुलेगा नौकरियों का पिटारा

Noida Hindi News: नोएडा और आप-पास के जिलों के लिए अच्छी खबर है. आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-10 में इलेक्ट्रॉनिक पार्क विकसित करने के तैयारी की जा रही है. जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ स्थानिय विकास को भी गति मिलेगा. यह परियोजना कुल 206.40 एकड़ भूमि पर फैली होगी. 

 

केंद्र सरकार की योजना के तहत विकास

1/10
केंद्र सरकार की योजना के तहत विकास

यह इलेक्ट्रॉनिक पार्क भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर (ईएमसी-2.0) योजना के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है. इस योजना का उद्देश्य देश में इलेक्ट्रॉनिक उद्योग को बढ़ावा देना और वैश्विक कंपनियों को निवेश के लिए आकर्षित करना है. 

भूमि का वर्गीकरण और आवंटन

2/10
भूमि का वर्गीकरण और आवंटन

परियोजना में कुल 68 औद्योगिक भूखंडों का वर्गीकरण कर उनका आवंटन किया जाएगा. इनमें 1000 से लेकर 32,375 वर्गमीटर तक के भूखंड शामिल हैं, जिन्हें विभिन्न आकारों और आवश्यकताओं के अनुसार विभाजित किया गया है. 

एंकर यूनिट और फ्लैटेड फैक्टरी की व्यवस्था

3/10
एंकर यूनिट और फ्लैटेड फैक्टरी की व्यवस्था

यह पार्क एंकर यूनिट्स और फ्लैटेड फैक्ट्रियों से सुसज्जित होगा. एंकर यूनिट प्रमुख कंपनियों को दी जाएगी जो क्षेत्र के औद्योगिक विकास में केंद्रीय भूमिका निभाएंगी, जबकि फ्लैटेड फैक्टरी छोटी कंपनियों को किराए पर दी जाएंगी. 

फ्लैटेड फैक्टरी की अवधारणा

4/10
फ्लैटेड फैक्टरी की अवधारणा

फ्लैटेड फैक्टरी विशेष रूप से उन इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के लिए हैं जो बड़ी ज़मीन खरीदने की स्थिति में नहीं होतीं. इन्हें किराए पर फैक्टरी स्पेस मुहैया कराया जाएगा, जिससे उन्हें अपने उत्पादों का निर्माण आसानी से करने का अवसर मिलेगा.

350 से अधिक इकाइयों की संभावना

5/10
350 से अधिक इकाइयों की संभावना

इस परियोजना में लगभग 350 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक निर्माण इकाइयों की स्थापना संभव है. यह पूरे क्षेत्र को एक सक्रिय औद्योगिक हब में बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

निर्माण कार्य की समयसीमा

6/10
निर्माण कार्य की समयसीमा

योजना के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक पार्क का निर्माण कार्य 1 जुलाई 2025 से शुरू किया जाएगा. अधिकारियों का दावा है कि इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है और भूमि चिन्हांकन एवं योजना का खाका तैयार है.

हैवल्स को भूमि आवंटन

7/10
हैवल्स को भूमि आवंटन

प्राधिकरण के अनुसार, हैवल्स कंपनी का आवेदन पहले ही स्वीकृत हो चुका है और उसे 50 एकड़ भूमि आवंटित की जाएगी.यह कंपनी क्षेत्र में भारी निवेश करेगी और विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का निर्माण करेगी. 

हैवल्स द्वारा निर्माण की योजना

8/10
हैवल्स द्वारा निर्माण की योजना

हैवल्स कंपनी द्वारा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में पंखे, कूलर, लाइट, बल्ब, केबल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों का निर्माण किया जाएगा. इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी. 

वैश्विक कंपनियों को आमंत्रण

9/10
वैश्विक कंपनियों को आमंत्रण

प्राधिकरण का उद्देश्य है कि इस पार्क में फॉर्च्यून-500 कंपनियों को आमंत्रित कर निवेश के लिए आकर्षित किया जाए. इससे यीडा क्षेत्र वैश्विक मानचित्र पर एक प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरेगा. 

Disclaimer

10/10
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;