सीमा हैदर तुम वापस आ जाओ....बहन रीमा हैदर ने वीडियो जारी कर पाकिस्‍तान बुलाया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2756131

सीमा हैदर तुम वापस आ जाओ....बहन रीमा हैदर ने वीडियो जारी कर पाकिस्‍तान बुलाया

Seema Haider: भारत-पाकिस्‍तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं. इस बीच पाकिस्‍तान से सीमा हैदर की बहन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर  ने भी वीडियो शेयर किया है. 

Seema Haider
Seema Haider

Seema Haider: भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच सीमा हैदर को पाकिस्‍तान से बुलावा आ रहा है. सीमा हैदर की बहन रीमा हैदर का एक वीडियो सामने आया है. रीमा हैदर, वीडियो में सीमा हैदर को घर वापस आने की अपील कर रही है. सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

सीमा हैदर की बहन का वीडियो वायरल 
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई पर सीमा हैदर ने समर्थन किया है. सीमा हैदर की बहन रीमा हैदर ने वीडियो वायरल किया है. इसमें वह रोते-रोते सीमा से घर वापस आने की अपील कर रही है. सीमा हैदर के पहले पाकिस्‍तानी पति गुलाम हैदर का दावा है कि यह वीडियो सीमा हैदर की बहन का है. रीमा हैदर ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच हालात ठीक नहीं हैं, इसलिए सीमा को अपने बच्‍चों के साथ पाकिस्‍तान आ जाना चाहिए. 

पाकिस्‍तान वापस आने की मांग की
वीडियो में महिला कह रही है कि "सीमा तुमने कभी तो अपने परिवार से प्यार किया होगा. वहां हालात ठीक नहीं हैं. जब भारत तुम्हें भेजना चाहता है तो तुम आना क्यों नहीं चाहती. तुम्हारे बच्चे वहां सुरक्षित नहीं हैं, तुम वापस पाकिस्‍तान आ जाओ. तुम्हें कोई नहीं मारेगा. तुम गुलाम हैदर भाई की पत्नी हो, वो तुम्हें माफ कर देंगे. कोई तुम्हें कुछ नहीं कहेगा. अपने बच्चों का सोचो."

पाकिस्‍तान से चार बच्‍चों के साथ भारत आ गई थीं 
महिला वीडियो में कह रही है कि "मोदी जी-योगी जी से कहना चाहूंगी कि हमारी मदद करें. बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्‍तान से अपने चार बच्‍चों के साथ बार्डर पार कर भारत आ गई थीं. इसके बाद अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी कर ली. पिछले दिनों सीमा हैदर और सचिन से एक बेटी हुई है. उनका नामकरण भी कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें : लखनऊ में बनेगी विध्वंसक मिसाइल ब्रह्मोस, राजनाथ सिंह ने किया यूनिट का शुभारंभ

यह भी पढ़ें :  आतंकवादी प्यार की भाषा नहीं समझते... ऑपरेशन सिंदूर उसी का जवाब है, पाकिस्तान पर गरजे सीएम योगी

Trending news

;