गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 26 जून को लापता हुए व्यापारी विक्रम त्यागी का पुलिस अभी तक सुराग भी नहीं लगा पाई थी, कि सिहानी गेट थाना इलाके से ही एक और कारोबारी पराग घोष कार समेत संदिग्ध हालात में लापता हो गए. उनकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है. परिजनों ने उनके अपहरण की आशंका जताई है. हालांकि उनके मुताबिक उन्हें किसी तरह की फिरौती का कोई फोन नहीं आया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिजनों के मुताबिक राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले पराग घोष 27 अक्टूबर को सुबह अपनी कार से घर से निकले थे. जब काफी रात तक वो घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें फोन किया, लेकिन उनका फोन लगातार स्विच ऑफ जाता रहा. उसके बाद उनके परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. अगले दिन उनकी पत्नी ऋचा घोष ने थाना सिहानीगेट में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई. पुलिस ने उनकी तलाश में कई टीमें लगा दी हैं. पुलिस के मुताबिक उनके घर के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. एक फुटेज में है वह खुद अपने घर से जाते हुए नजर आए हैं. उन्होंने बकायदा एक ATM से पैसे भी निकाले.


लापता कारोबारी विक्रम त्यागी का अबतक सुराग नहीं
बीती 26 जून की रात राजनगर एक्सटेंशन से ही बिल्डर विक्रम त्यागी कार समेत लापता हो गए थे. पुलिस अभी तक उनका सुराग नहीं लगा पाई है. जानकारी के मुताबिक 26 जून की रात को ही मुजफ्फरनगर में भंगेला चेक पोस्ट पर पुलिस ने उनकी इनोवा कार रोकी थी. 27 जून को उनकी कार तितावी में खड़ी मिली थी.  



कार लूटने के लिए हुआ था अक्षय कालरा का मर्डर
2 सितंबर की रात नोएडा के सेक्टर-62 में क्रेटा कार लूटने के लिए बदमाशों ने बीटेक के छात्र अक्षय के सिर पर ईंट से वार किया गया था. अक्षय की अस्पताल में मौत हो गई थी. वारदात से पहले बदमाशों ने सेक्टर 63 से ही अक्षय की रेकी की थी.  सेक्टर-62 में उन्होंने एक्सेंट कार से ओवरटेक कर अक्षय की क्रेटा रोक ली और उसपर हमला कर दिया. पुलिस ने 53वें दिन मामले का खुलासा करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. 



कार के लिए हुई थी गौरव चंदेल की हत्या
इसी साल 6 जनवरी की रात नोएडा में परथला से गौर सिटी जाने वाले रोड पर गुरुग्राम की कंपनी के रीजनल मैनेजर गौरव चंदेल के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. बदमाशों ने कार, नकदी, दो मोबाइल, लैपटॉप लूटने के बाद परथला-गौर सिटी की सर्विस रोड पर शव को फेंककर फरार हो गए थे. पुलिस जांच के दौरान वारदात में मिर्ची गैंग के मुखिया आशु जाट का नाम सामने आया था. बाद में पुलिस ने आशु जाट को गिरफ्तार कर लिया. 



WATCH LIVE TV