गाजियाबाद पुलिस का 'गोलमाल', पब्लिक ने पकड़ा बदमाश, पुलिस बोली- 'मुठभेड़ में दबोचा'
Advertisement

गाजियाबाद पुलिस का 'गोलमाल', पब्लिक ने पकड़ा बदमाश, पुलिस बोली- 'मुठभेड़ में दबोचा'

पिटाई के बाद पब्लिक ने उसे गाजियाबाद पुलिस को सौंप दिया था. घटना के तीन दिन बाद गाजियाबाद पुलिस खुद उस बदमाश को लेकर सामने आई और मुठभेड़ में बदमाश को पकड़ने का दावा किया. 

फाइल फोटो

गाजियाबाद: गाजियाबाद (Ghaziabad) पुलिस का अलग ही कारनामा सामने आया है. गाजियाबाद में इंदिरापुरम पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को मुठभेड़ (Encounter) में गिरफ्तार दिखा दिया, जिसे खुद पब्लिक ने पकड़कर उन्हें सौंपा था. जानकारी के मुताबिक, 17 अक्टूबर को इंदिरापुरम में लोगों ने एक बदमाश को चोरी के दौरान पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई की.

पिटाई के बाद पब्लिक ने उसे गाजियाबाद पुलिस को सौंप दिया था. घटना के तीन दिन बाद गाजियाबाद पुलिस खुद उस बदमाश को लेकर सामने आई और मुठभेड़ में बदमाश को पकड़ने का दावा किया. 

बताया जा रहा है कि 17 अक्टूबर को जनता ने आकाश नाम के बदमाश को चोरी करते हुए पकड़ा था. बदमाशों के पास से पब्लिक ने चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार भी बरामद किए थे. 20 अक्टूबर की रात इंदिरापुरम पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सन्नी नामक बदमाश को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया, जबकि मौके से भागे सन्नी के साथी आकाश को पुलिस ने कुछ देर बाद कॉबिंग कर पकड़ने का दावा किया. पुलिस ने दावा किया इन्होंने एक फार्मासिस्ट की हत्या की है.

लाइव टीवी देखें

पुलिस ने फार्मासिस्ट की हत्या के आरोप में एक दूसरे बदमाश को पकड़ा और आकाश को उसका साथी बनाकर तीन दिन दिन बाद मीडिया के सामने पेश किया. दोनों ही वीडियो में आकाश ने एक ही कपड़े पहन रखे हैं. ऐसे में गाज़ियाबाद पुलिस की पोल खुलती हुई दिखाई दे रही है, हालांकि पुलिस अपनी सफाई भी दे रही है. 

Trending news