शेख हसीना का हेलीकॉप्टर हिंडन एयरबेस पर उतरा, बांग्लादेश में हिंसा के बाद छोड़ा देश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2369527

शेख हसीना का हेलीकॉप्टर हिंडन एयरबेस पर उतरा, बांग्लादेश में हिंसा के बाद छोड़ा देश

Sheikh Hasina in Ghaziabad News: बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शन और हिंसा के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार सुबह भारत आ गईं. कहा जा रहा है कि बांग्लादेश बॉर्डर से हसीना पहले त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंचीं और वहां से उनका हेलीकॉप्टर गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे पर उतरा. 

 

Bangladesh PM Sheikh Hasina

Ghaziabad News: बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शन और हिंसा के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का प्लेन सोमवार को गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे पर उतरा. बताया जा रहा है कि शेख हसीना को यहां से दिल्ली भेजा जा रहा है. इसके बाद उन्हें लंदन या किसी दूसरे देश भेजा जा सकता है. खबरों के मुताबिक, शेख हसीना हिंडन एयरपोर्ट के सेफ हाउस में ठहरी हैं. देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी उनसे मुलाकात की है. 

बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शन और हिंसा के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार सुबह भारत आ गईं. कहा जा रहा है कि बांग्लादेश बॉर्डर से हसीना पहले त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंचीं और वहां से उनका हेलीकॉप्टर गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे पर उतरा. बताया जा रहा है कि शेख हसीना लंदन या किसी दूसरी जगह भेजा जा सकता है. उनके लिए विशेष विमान में ईंधन भरा जा रहा है. विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. इससे पहले ढाका में भयावह हिंसा और अराजकता के बीच हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.  

बांग्लादेश में कर्फ्यू लागू
पीएम पद से इस्तीफा देकर शेख हसीना बांग्ला देश छोड़ चुकी है लेकिन बांग्लादेश की हालात लगातार खराब होते दिख रहे हैं. हालात को काबू में करने के बाद सोमवार रात से 1 बजे से कल मंगलवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू लगा दिया गया है. मंगलवार सुबह से बांग्लादेश में सरकारी, अर्ध-सरकारी, स्वायत्त, अर्ध-स्वायत्त, निजी संस्थान, कारखाने, स्कूल, कॉलेज, मदरसे, विश्वविद्यालय समेत सभी शैक्षणिक संस्थान खुल जाएंगे. 

भारतीय सीमा में आया बांग्लादेशी विमान
एक तरफ जहां बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में शरण लेने के लिए गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से पहुंची हैं वहीं बांग्लादेश के सी-130 विमान के भारतीय वायुसीमा में प्रवेश करने के तुरंत बाद भारतीय लड़ाकू विमानों के अलर्ट होने की खबर भी आई. भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार थी. 

उधर, ढाका की उड़ान भरने वाले भारत के सभी यात्री विमानों को रोका गया है. एयर इंडिया और अन्य एयरलाइंस ने इसके लिए कदम उठाया है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बांग्लादेश के हालातों की जानकारी दी है. वहीं बीएसएफ ने बांग्लादेश बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. 

बांग्लादेश में तख्तापलट की खबरों के बीच हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सोमवार को संसद में घुस गए. संसद में सांसदों की कुर्सियां तोड़ डालीं.  मंत्री के आवास में आग लगा दी. वहां फर्नीचर, बेड पर भी उछलते कूदते लोग दिखे. इससे श्रीलंका में अराजकता के हालातों का वाकया याद आ गया. बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने हसीना के त्यागपत्र के बाद वहां अंतरिम सरकार बनाने की बात कही है. 

ये भी देखे

Trending news