Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने 20 साल बाद नई आवासीय योजना हरनंदीपुरम टाउनशिप पर काम तेज कर दिया है. योजना के तहत कई गांवों में 520 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की गई है, जिसमें से 462 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी.
Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद के विकास में एक नई कड़ी जोड़ते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की प्रस्तावित हरनंदीपुरम टाउनशिप योजना पर काम ने रफ्तार पकड़ ली है. जिला प्रशासन और जीडीए की टीम ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए कमर कस ली है.
किसानों से होगी बातचीत, बाजार भाव के आधार पर होगी जमीन खरीद
जीडीए के वीसी अतुल वत्स ने जानकारी दी कि योजना के तहत ग्राम मथुरापुर, शमशेर, चम्पतनगर, भनेड़ाखुर्द, नंगला फिरोज मोहनपुर, भोवापुर, शाहपुर निजमोरटा एवं मोरटा में कुल 520 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की गई है. इसमें से 462 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी.
प्राधिकरण के पास पहले से 11 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध
शुक्रवार को इस योजना के लिए प्रस्तावित भूमि की पैमाइश होगी और विभिन्न विभागों की जमीन को चिन्हित कर सूची तैयार की जाएगी. इसके बाद संबंधित विभागों से मूल्यांकन कराकर भूमि क्रय प्रक्रिया शुरू होगी. प्राधिकरण के पास पहले से 11 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है, जबकि बाकी भूमि ग्राम सभा और किसानों से खरीदी जाएगी.
शासन का सहयोग और सुनियोजित विकास की ओर कदम
जीडीए वीसी ने बताया कि इस योजना के तहत गाजियाबाद में सुनियोजित विकास को बढ़ावा मिलेगा.नई टाउनशिप न केवल आधुनिक बुनियादी ढांचे की मिसाल होगी, बल्कि गाजियाबाद के नागरिकों को उनके सपनों का घर भी प्रदान करेगी. 20 साल के लंबे अंतराल के बाद जीडीए इतनी बड़ी आवासीय योजना लेकर आ रहा है, जिससे क्षेत्र में तेजी से शहरीकरण और आर्थिक विकास होगा.
बैठक में हुई व्यापक चर्चा
बैठक में योजना के अंतर्गत आने वाले गांवों की भूमि की दर निर्धारण और क्रय प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई. हरनंदीपुरम योजना के नए साल में शुरू होने की उम्मीद है, जो गाजियाबाद को एक नई पहचान और लाखों लोगों को आवासीय सुविधा देने का वादा करती है. डीएम इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में जीडीए वीसी अतुल वत्स, सचिव आरके सिंह, एडीएम एलए और एडीएम एफआर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : कौन हैं गाजियाबाद की एसीपी लिपि नगाइच, 23 साल में आईपीएस बन सच कर दी ज्योतिषी की भविष्यवाणी
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ghaziabad Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!