Ghaziabad News: सैलून में फेस मसाज कराने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी सैलून में फेस मसाज करा रहे हैं तो सावधान हो जाइये. गाजियाबाद में सैलून वाले की घिनौनी हरकत सामने आई है.
Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र में थूक जिहाद से जुड़ा एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सैलून कर्मचारी द्वारा थूक लगाकर ग्राहक के चेहरे पर मसाज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
फेस मसाज कराने आए युवक के चेहरे पर लगाया थूक
दरअसल, यह घटना 18 मई की बताई जा रही है. सेक्टर-5 वेव सिटी स्थित लेवल-अप सैलून में एक कर्मचारी क्रीम लगाने के बाद थूक लगाकर ग्राहक के चेहरे की मसाज करता दिखाई दिया. इसका वीडियो सामने आने के बाद थाना वेव सिटी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 271/272 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया.
आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस की टीम ने 19 मई को आरोपी अरशद अली पुत्र नूर मोहम्मद निवासी असलम कॉलोनी डासना को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान अरशद अली ने बताया कि वह लेवल-अप सैलून में काम करता है और उसने ही थूक लगाकर ग्राहक के चेहरे पर मसाज किया था. पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ वर्तमान में एक मामला दर्ज है, जबकि उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है.
लोनी में जूस में मिलाया जा रहा था मूत्र
बता दें कि पिछले दिनों गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में जूस में मूत्र मिलाने का मामला सामने आया था. जूस विक्रेता को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने आरोपी जूस विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सड़क पर उतरकर जूस की दुकानों पर जांच की थी. उन्हें मिलावट न करने की चेतावनी भी दी थी.
यह भी पढ़ें : फर्जी दवा माफियाओं पर UP में ‘ऑपरेशन क्लीन’, 1039 छापे, 13 हजार नमूने, 68 गिरफ्तार.. एक्शन में योगी सरकार
यह भी पढ़ें : Ghaziabad: 'पीड़िता' ही निकली गुनहगार, गाज़ियाबाद में गैंगरेप का झूठा केस, असली कहानी निकली फिल्मी!