Ghaziabad News: अगर आप मां वैष्णो के दर्शन करने जाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. अब एनसीआर से माता वैष्णो देवी मंदिर जाना आसान हो गया है. गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है. पढ़िए पूरी डिटेल
Trending Photos
Ghaziabad News: मां वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब दिल्ली-एनसीआर से माता वैष्णो देवी मंदिर जाना आसान हो जाएगा. गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है. इससे यात्रियों को जम्मू जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि उनके पास एनसीआर से हवाई यात्रा का एक और विकल्प होगा. नवरात्र पर वैष्णो देवी मंदिर जाने वालों की संख्या बढ़ेगी.
जम्मू के लिए फ्लाइट सेवाएं शुरू
रविवार से गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए फ्लाइट सेवाएं शुरू हो गई है. हिंडन से जम्मू के लिए सुबह 9.30 बजे पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी. रिपोर्ट्स की मानें तो 23 मार्च को हिंडन से सुबह साढ़े 9 बजे जम्मू के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस की पहली उड़ान सेवा शुरू होगी. जबकि, जम्मू से हिंडन की फ्लाइट दोपहर 1 बजे की होगी, जो हिंडन पर दोपहर 2:30 पर पहुंचाएगी. इसके बाद 30 मार्च को भुवनेश्वर के लिए उड़ान शुरू होगी. इसको लेकर बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.
एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान सेवा शुरू
रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार (22 मार्च) को हिंडन एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान सेवा शुरू हुई. पहले दिन 177 यात्री सवार हुए. जबकि, चेन्नई से 172 यात्री हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे. गर्मी में पहाड़ों व नवरात्र पर वैष्णो देवी मंदिर जाने वालों की संख्या बढ़ने के साथ ही ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा. वेटिंग 200 के ऊपर पहुंच गई है. गाजियाबाद जंक्शन के टिकट काउंटर पर टिकट रिजर्व कराने को लेकर मारामारी है. मौजूदा वक्त में टिकट को रात में ही लोग कतार में लग जाते हैं. आरपीएफ व जीआरपी ने टिकट काउंटर पर सुरक्षा बढ़ा दी है.
नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट
वहीं, टिकट कंफर्म कराने वाले दलालों पर निगरानी बढ़ा दी है. पता चला है कि 25 मई तक कई ट्रेनों में आरक्षित सीट नहीं मिल रही. जम्मू व कटरा जाने वाली ट्रेनों में सर्वाधिक वेटिंग चल रही है. अधिकारियों की मानें तो ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकटों की ज्यादा बुकिंग होने की वजह से बहुत जल्दी सीटें फुल हो रही है. 30 मार्च से नवरात्र शुरू हो रहे हैं. ऐसे में शहर के लोग वैष्णो देवी मंदिर जाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. स्वराज एक्सप्रेस, मालदा एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, श्रीशक्ति एक्सप्रेस, जम्मू मेल, संपत क्रांति एक्सप्रेस और झेलम एक्सप्रेस में कंफर्म टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो रहा है.