गाजियाबाद में 65 एकड़ में बनेगा पार्क, मुगल गार्डन जैसा नजारा और खूबसूरत झील भी होगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2376207

गाजियाबाद में 65 एकड़ में बनेगा पार्क, मुगल गार्डन जैसा नजारा और खूबसूरत झील भी होगी

Ghaziabad News : महामाया स्‍टेडियम के पीछे 65 एकड़ में हिंडन बायोडायवर्सिटी पार्क प्रस्‍तावित है. यहां 15 करोड़ रुपये की लागत से इस पार्क का निर्माण किया जाना है. बजट के अभाव में पार्क का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा था. 

सांकेतिक तस्‍वीर

Ghaziabad News : यूपी के गाजियाबाद में प्रस्‍तावित हिंडन बायोडायवर्सिटी पार्क निर्माण को अब गति मिल सकेगी. महामाया स्‍टेडियम के पीछे 65 एकड़ में बनने वाले इस पार्क के लिए योगी सरकार ने बजट जारी कर दिया है. योगी सरकार से पहली किस्‍त के रूप में 2 करोड़ 57 लाख रुपये मिलने के बाद काम में तेजी आ जाएगी. यहां पर फूल, सब्‍जी, औषधि समेत सौ से ज्‍यादा किस्‍म के पौधे लगाए जाएंगे. इस पार्क के बन जाने के बाद गाजियाबाद में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. 

बजट जारी होने के बाद काम शुरू हो सकेगा 
दरअसल, महामाया स्‍टेडियम के पीछे 65 एकड़ में हिंडन बायोडायवर्सिटी पार्क प्रस्‍तावित है. यहां 15 करोड़ रुपये की लागत से इस पार्क का निर्माण किया जाना है. बजट के अभाव में पार्क का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा था. अब योगी सरकार ने अमृत-2 योजना के तहत पहली किस्‍त के तौर पर 2 करोड़, 57 लाख रुपये जारी कर दिए हैं. यहां रेस्तरां, फव्वारे समेत तमाम आकर्षण के केंद्र होंगे. बजट जारी होने के बाद अब काम में तेजी लाया जा सकेगा. पहले चरण का काम 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा. पार्क बनने के बाद प्राइवेट लोगों को आवंटित किया जाएगा. यहां आने के लिए लोगों को टिकट खरीदना होगा. आय से पहले इसका रखरखाव होगा. 

अभी कूड़ा फेंकने के लिए होता है इस्‍तेमाल 
हिंडन बायोडायवर्सिटी पार्क बनने के बाद महामाया स्टेडियम के पीछे फेंके जाने वाले कूड़े से भी निजात मिल सकेगा. अभी खाली जगह होने पर लोग यहां कूड़ा फेंकते हैं. इतना ही नहीं कूड़े में आग लगाने से पूरे शहर में प्रदूषण फैल जाता है. इस‍से निजात पाने के लिए महामाया स्‍टेडियम के पीछे की जगह का चयन किया गया. इसीलिए यहां बायोडायवर्सिटी पार्क बनाने का फैसला लिया गया. यहां जाने के लिए जीटी रोड के साथ मल्टीलेवल पार्किंग और मेट्रो स्टेशन से भी कनेक्टिविटी दी जाएगी. इसके अलावा न्यू लिंक रोड फ्लाईओवर के नीचे वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. 

पार्क के अंदर क्‍या सुविधाएं मिलेंगी
हिंडन बायोडायवर्सिटी पार्क में तीन तरह के जलाशय बनाए जाएंगे. दलदल के साथ झील व तालाब भी होंगे. यहां मछली पालन के साथ कमल के फूल भी खिलेंगे.  मुगल गार्डन की तर्ज पर यहां फ्लावर कोर्ट होगा और स्काईवाक के जरिये ऊपर से पूरे पार्क का जायजा भी लिया जा सकेगा. बटरफ्लाई गार्डन, फव्वारे, सोलर लाइट, पाथ-वे, साइकल ट्रैक, वाच टावर, नर्सरी, प्ले ग्राउंड, फाउंटेन, लोटस पांड, फिश पांड, फारेस्ट रेस्तरां, गार्डन कैफे के साथ ही रिसर्च सेंटर भी होगा. 

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर सीएम योगी ने बहनों को दिया उपहार, इस तारीख तक कर पाएंगी बसों में फ्री सफर

यह भी पढ़ें : Lucknow: सरकारी दफ्तरों में प्राइवेट कर्मी काम करते मिले तो खैर नहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी सख्त चेतावनी
 

 

 

Trending news