Ghaziabad News: यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर को खत लिखा है. यह खत यूपी प्रदेश अध्यक्ष के नोटिस के जवाब में भेजा गया है. इस पत्र में क्या लिखा गया है पढ़िए...
Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने फिर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नंद किशोर गुर्जर ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कई संगीन आरोप लगाए हैं. पत्र में लिखा है कि पुलिस मेरे खिलाफ बोलने के लिए लोगों को धमका रही है. खुद एसीपी वॉट्सएप ग्रुपों पर मेरे खिलाफ पोस्ट कर रहे हैं.
माहौल खराब कर रहे अफसर
लोनी विधायक ने पत्र में लिखा कि पुलिस अधिकारी साजिश के तहत जातीय उन्माद फैलाकर क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे हैं. जेल भेजने की धमकी देकर मेरे खिलाफ बयानबाजी के लिए लोगों पर दबाव बना रहे हैं. दरअसल, रविवार को प्रदेश अध्यक्ष ने लोनी विधायक को नोटिस भेजा था. इसी नोटिस के जवाब में बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पत्र में लिखा है कि अधिकारी अपने काम की जगह राजनीति कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मायावती आज करेंगी एक और बड़ा ऐलान, कांशीराम का फार्मूला अपनाएंगी, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी
क्यों रोकी गई कलश यात्रा?
नंद किशोर गुर्जर की मानें तो गाजियाबाद के एक बड़े अफसर के निर्देश पर कलश यात्रा को रोक दिया गया. इतना ही नहीं कलश को खंडित और रामचरितमानस को खंडित कर उसे फाड़ने की कोशिश की गई. संगठनों से संपर्क साधकर पत्र और बयान जारी कर टिप्पणी करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. बीजेपी विधायक ने कहा कि एसीपी अंकुर विहार मेरे खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज पोस्ट कर रहे हैं.
बार एसोसिएशन का समर्थन
लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर को गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने अपना समर्थन दिया है. विधायक के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार की आलोचना करते हुए बार एसोसिएशन ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. रिपोर्ट्स की मानें तो विधायक नंद किशोर गुर्जर बार एसोसिएशन के सदस्य हैं. बार एसोसिएशन ने कहा कि कलश यात्रा के दौरान पुलिस ने नंद किशोर गुर्जर के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिसकी हम घोर निंदा करते हैं. बार एसोसिएशन मांग करती है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.