Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद नगर निगम ने हाउस टैक्स की वसूली शुरू कर दी है. आपको बता दें कि यदि समय पर टैक्स जमा नहीं किया जाता है, तो उस पर ब्याज भी देना पड़ सकता है.
Trending Photos
Ghaziabad Hindi News: गाजियाबाद नगर निगम ने गृहकर (हाउस टैक्स) वसूली अभियान को तेज कर दिया है. इस वित्तीय वर्ष में 31 मार्च तक 36 करोड़ 90 लाख रुपये की वसूली का लक्ष्य रखा गया है. यदि बकायेदार इस अवधि तक टैक्स जमा नहीं करते हैं, तो 1 अप्रैल से उन पर 12 प्रतिशत का दंड ब्याज लगाया जाएगा.
नगर आयुक्त की अपील
नगर आयुक्त ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वे समय पर गृहकर जमा करें ताकि दंड ब्याज से बच सकें. उन्होंने बताया कि बड़े बकायेदारों की पहचान कर उनकी संपत्तियों को सील करने की कार्रवाई भी की जा रही है.
अवकाश के दिनों में भी काम कर रहा टैक्स विभाग
नगर निगम ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि लोगों को गृहकर जमा करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, अवकाश के दिनों में भी टैक्स विभाग को सक्रिय रखा है. इसके अलावा, शहर के विभिन्न स्थानों पर गृहकर जमा कराने के लिए विशेष कैंप भी लगाए जा रहे हैं.
हर जोन के लिए तय किया गया वसूली लक्ष्य
नगर निगम के पांच जोनल प्रभारियों को तय लक्ष्य दिया गया है.
वसुंधरा जोन – 21 करोड़ रुपये
विजयनगर जोन – 90 लाख रुपये
मोहन नगर जोन – 4 करोड़ रुपये
कविनगर जोन – 2 करोड़ रुपये
सिटी जोन – 9 करोड़ रुपये
नगर निगम द्वारा यह सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि शहर के सभी बकायेदार समय पर गृहकर जमा करें और किसी को अतिरिक्त जुर्माना न देना पड़े.
और पढे़ं: गाजियाबाद में डेढ़ गुना हाउस टैक्स लगेगा, नगर निगम ने होली के पहले तगड़ा झटका दिया