गाजियाबाद में बीजेपी विधायक और पुलिस में टकराव, कपड़े भी फटे, अपनी ही सरकार में नंद किशोर गुर्जर के साथ क्यों ऐसा बर्ताव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2687757

गाजियाबाद में बीजेपी विधायक और पुलिस में टकराव, कपड़े भी फटे, अपनी ही सरकार में नंद किशोर गुर्जर के साथ क्यों ऐसा बर्ताव

Ghaziabad News: गाजियाबाद में लोनी के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर और पुलिस प्रशासन के बीच एक बार फिर टकराव हो गया. पुलिस ने राम कलश यात्रा निकाल रहे नंद किशोर गुर्जर की यात्रा रोक दी, इस दौरान धक्कामुक्की में नंद किशोर गुर्जर का कुर्ता भी फट गया. 

गाजियाबाद में बीजेपी विधायक और पुलिस में टकराव, कपड़े भी फटे, अपनी ही सरकार में नंद किशोर गुर्जर के साथ क्यों ऐसा बर्ताव

Ghaziabad News:गाजियाबाद के लोनी में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और पुलिस के बीच विवाद हो गया. विधायक राम कथा के लिए राम कलश यात्रा निकाल रहे थे, लेकिन पुलिस ने बिना अनुमति की वजह से इसे रोक दिया.  

पुलिस की कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठे विधायक
बताया जा रहा है कि इस यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल थे. श्रद्धालु फूल बरसा रहे थे और धार्मिक जयघोष कर रहे थे. लेकिन जब पुलिस ने यात्रा को रोकने का प्रयास किया, तो माहौल गरमा गया और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई. इस झड़प में आरोप है कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कपड़े फट गए. इससे नाराज होकर वे अपने समर्थकों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए. समर्थकों ने ‘योगी-मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाए और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई.  

पुलिस के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर भी विधायक के समर्थन में आवाज उठने लगी है. एक यूजर ने सवाल उठाया कि अगर क्षेत्र के लोगों को यात्रा की जानकारी पहले से थी, तो पुलिस को इसकी भनक क्यों नहीं थी? क्या प्रशासन को पहले से इसकी तैयारी नहीं करनी चाहिए थी?  

गाजियाबाद का बयान 
वहीं गाजियाबाद पुलिस ने अपना बयान जारी कर बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भाजपा विधायक पुत्र परंपरा से अलग कोई जुलूस निकाल रहे हैं. हमने विधायक को बताया कि जुलूस की कोई परमिशन नहीं है. इसके बावजूद उन्होंने पुलिस के साथ धक्का मुक्की करके जुलूस निकाला. पुलिस ने इस घटना पर FIR दर्ज कर ली है.  

कलश यात्रा से पहले नंद किशोर की धमकी
वहीं लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह कलश यात्रा से पहले कह रहे हैं कि वो पुलिस को चेतावनी देते हैं कोई उन्हें रोक कर दिखाए. इस वीडियो में नंद किशोर गुर्जर कह रहे हैं, "चीफ सेक्रेटरी, यूपी पुलिस तेरी मां ने दूध पिलाया है तो इस कथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी तय कर लेना तेरी गोलियां होंगी तो हमारे सीने होंगे."

इस पूरे मामले पर अभी तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन यह घटना धार्मिक आयोजनों की अनुमति और प्रशासन के सख्त रवैये को लेकर बहस छेड़ रही है. वहीं, विधायक और उनके समर्थकों ने प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  शराब पीकर दूल्हे के घर पहुंचा दोस्त, गालीगलौज कर पिता पर दागी गोली, शादी का कार्ड नहीं मिलने से था नाराज

 

ये भी देखे

Trending news

;