शाहबेरी फ्लाईओवर बनने में कितना वक्त लगेगा? किस बात का है इंतजार? GDA ने दिया ये स्पष्ट जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2765003

शाहबेरी फ्लाईओवर बनने में कितना वक्त लगेगा? किस बात का है इंतजार? GDA ने दिया ये स्पष्ट जवाब

Greater Noida Latest News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा को गाजियाबाद से जोड़ने वाले शाहबेरी फ्लाईओवर के पूरा होने को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आइए आपको बताते हैं कि यह कब तक बनकर तैयार हो जाएगा. 

 

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

Greater Noida Hindi News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा को गाजियाबाद से जोड़ने के लिए प्रस्तावित शाहबेरी फ्लाईओवर की दिशा में काम तेजी से बढ़ रहा है. फ्लाईओवर की करीब 200 मीटर लंबी अप्रोच रोड गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में बनाई जानी है. इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से एनओसी मांगा है. 

एनओसी के बाद बनेगी डीपीआर
प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, जैसे ही जीडीए से एनओसी मिलती है, फ्लाईओवर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी. इसके बाद शासन से बजट की मांग की जाएगी. 

जाम से निजात के लिए अहम कदम
शाहबेरी गांव से होकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाला मार्ग बेहद व्यस्त रहता है. हर दिन इस मार्ग से 10 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं. लगातार बढ़ते ट्रैफिक के चलते इस क्षेत्र में जाम की समस्या आम हो गई है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के बाद इस रूट पर ट्रैफिक का दबाव और ज्यादा बढ़ेगा. इसी को देखते हुए शाहबेरी फ्लाईओवर बनाए जाने का निर्णय लिया गया है.

सर्वे और अन्य तैयारियां पूरी
प्राधिकरण ने फ्लाईओवर के लिए सर्वे और अन्य प्राथमिक तैयारियां पूरी कर ली हैं. अधिकारियों के अनुसार फ्लाईओवर शाहबेरी नाले तक बनाया जाएगा. इसके बाद 200 मीटर लंबी अप्रोच रोड बनाई जाएगी, जो सीधे क्रॉसिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद तक जाएगी. यह फ्लाईओवर न केवल नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी जाम की समस्या से राहत दिलाएगा. अब सभी की निगाहें जीडीए से मिलने वाली एनओसी पर टिकी हैं. 

और पढे़ं:  ग्रेटर नोएडा वालों के लिए बड़ी खुशखबरी.. अब मिनटों में पहुंचेंगे गुरुग्राम, जल्द शुरू होगी नमो भारत ट्रेन! 

कब खत्म होगा गौर चौक पर अंडर पास का काम? ग्रेटर नोएडा अथारिटी ने बता दी ये तारीख
 

Trending news

;