Ghaziabad Latest News : गाजियाबाद में मनोज धामा और उनकी पत्नी रंजीता धामा हाल ही में विवादों से चर्चाओं में रहे. आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज होने पर मनोज धामा ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
Trending Photos
Ghaziabad News Hindi : गाजियाबाद में हाल ही में पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा और उनकी पत्नी वर्तमान चेयरमैन रंजीता धामा इन दिनों विवादों से चर्चाओं में रहे. साल 2022 में मनोज धामा पर 300 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा था. अब हाल ही में आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज होने पर मनोज धामा ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
भाजपा का टिकट न मिलने पर दुसरी पार्टी में शामिल
पालिका कार्यालय से फाइलें भी गायब हो गई थीं. साथ ही मनोज के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में उन्हें जेल जाना पड़ा था. दोनों के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर भाजपा छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल पार्टी में शामिल हो गए. वहीं, चेयरमैन रंजीता धामा ने कुछ भाजपा नेताओं से मिलकर लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर पर षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है.
300 करोड़ रुपय का घोटाला
वर्तमान में रंजीता धामा लोकदल पार्टी से लोनी नगर पालिका परिषद की चेयरमैन हैं. बृहस्पतिवार को आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज होने पर मनोज धामा ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया. मई 2022 में नगर पालिका परिषद में 300 करोड़ के घोटाले की कुछ फाइल कार्यालय से गायब हो गई थीं. मनोज धामा ने इन सभी आरोपों को अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश बताया. रंजीता धामा ने निर्दलीय ही विधानसभा का चुनाव लड़ा था. वह चुनाव हार गई थीं.
आरोप लगा था कि टेंडर की मूल कीमत से ज्यादा भुगतान करके घोटाले को अंजाम दिया गया. इस मामले की जांच उप जिलाधिकारी संतोष कुमार राय को दी गई थी. तुरंत पालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता पूर्व चेयरमैन मनोज धामा, तत्कालीन अधिशासी अधिकारी डीके राय, बाबू के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी.
धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की जानकारी
नगर पालिका परिषद चुनाव का नामांकन दाखिल करते समय रंजीता धामा ने लोनी बार्डर थाने में धारा 144 के उल्लंघन, ट्रानिका सिटी थाने में नगर पालिका परिषद लोनी के निर्माण कार्य के उद्घाटन का विरोध करने और लोनी थाने में फेसबुक पर धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी दी थी.
दोनों के पास इतनी संपत्ति
नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक रंजीता धामा के पास 23.78 लाख रुपये की चल, 22.50 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. उनके पति मनोज धामा के पास 12.50 लाख रुपये की चल, 4.60 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 2.50 लाख रुपये का ऋण है. रंजीता धामा को 2017 निकाय चुनाव में 81 हजार वोट मिले थे.
असद मुखिया को 33,950 मतों से हराया
उन्होंने अपने सामने सपा की मेहरीन असद मुखिया को 33,950 मतों से हराया था. मेहरीन को 47,759 वोट मिले थे. नायब मोहर्रिर से रहा विवाद नगर पालिका परिषद में तैनात नायब मोहर्रिर तपसी सिंह ने चेयरमैन रंजीता धामा और उनके पति पूर्व चेयरमैन मनोज धामा के खिलाफ अंकुर विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. तपसी सिंह ने आरोप लगाया कि वह नगर पालिका कार्यालय गए थे. तभी रंजीता धामा ने कहा कि उन्होंने उसे निलंबित कर दिया है. इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें निलंबित करने का कोई अधिकार नहीं है. इसके बाद मनोज धामा ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. चेयरमैन ने उनके साथ अभद्रता की. रंजीता ने आरोप लगाया था कि तपसी ने 2140 हेक्टेयर खाली भूमि पर आबादी दर्शाकर अधिकारियों को गुमराह कर दिया.
यह भी पढे़ं - गाजियाबाद में जल्दी से भर दें हाउस टैक्स, नगर निगम का तगड़ा जुर्माना पड़ेगा आपकी जेब पर भारी
यह भी पढे़ं - Ghaziabad News: कौन हैं गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, जिलाध्यक्ष बने चैन पाल सिंह