Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2762849
photoDetails0hindi

Namo Bharat Station: नमो भारत ट्रेन यात्रियों के लिए गुड न्यूज, गाजियाबाद स्टेशन को मिले दो नए गेट, जानें कहां-कहां से आ जा सकेंगे?

नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए नई सहूलियत दी गई है. गाजियाबाद स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो और नए एंट्री और एग्जिट गेट खोल दिए गए हैं. जानिए पूरी डिटेल...

1/9

Namo Bharat Train Station: नमो भारत ट्रेन के यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ी पहल हुई है. गाजियाबाद के नमो भारत स्टेशन पर दो और नए एंट्री और एग्जिट गेट खुल गए हैं. अब कुल चार एंट्री-एग्जिट गेट हो गए हैं. 

सबसे ऊंचा स्टेशन

2/9
सबसे ऊंचा स्टेशन

इससे यात्रियों को भारी ट्रैफिक वाली सड़कें पार करने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा. आपको बता दें, गाजियाबाद का स्‍टेशन नमो भारत कॉरिडोर पर सबसे ऊंचा स्टेशन है. इसकी ऊंचाई 26 मीटर, लंबाई 215 मीटर और चौड़ाई लगभग 44 मीटर है.

पांच एंट्री-एग्जिट गेट

3/9
पांच एंट्री-एग्जिट गेट

यह स्टेशन घनी आबादी वाले इलाके में तीन ओर से व्यस्ततम मार्गों के बीच घिरा है. यहां तक यात्रियों की पहुंच आसान और सुरक्षित बनाने के मद्देनजर पांच एंट्री-एग्जिट गेट बनाने की योजना बनाई गई है.

नए एंट्री-एग्जिट गेट

4/9
नए एंट्री-एग्जिट गेट

एंट्री-एग्जिट गेट संख्या 4 और 5 पहले से ही खुले हैं. नए एंट्री-एग्जिट गेट के खुलने से सड़क पार नहीं करना होगा. मौजूदा वक्त में नमो भारत ट्रेनें दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक कुल 55 किमी में 11 स्टेशनों पर चल रही हैं.

शताब्दी नगर तक ट्रायल रन

5/9
शताब्दी नगर तक ट्रायल रन

मेरठ साउथ से शताब्दी नगर तक ट्रायल रन जारी है. इसी तरह दिल्ली सेक्शन में न्यू अशोक नगर से सराय काले खां स्टेशन के बीच ट्रायल रन जारी है. नए एंट्री-एग्जिट गेट में से एक एंट्री-एग्जिट गेट नंबर-1 चौधरी चरण सिंह पार्क में बनाया गया है.

एंट्री-एग्जिट गेट नंबर-2

6/9
एंट्री-एग्जिट गेट नंबर-2

इससे दिल्ली की ओर से आने वाले यात्रियों को नमो भारत स्टेशन में एंट्री करने में आसानी होगी. इसे फुटओवर ब्रिज के जरिए स्टेशन से जोड़ा गया है. दूसरा एंट्री-एग्जिट गेट नंबर-2 आर्य नगर की ओर बनाया गया है.

गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन

7/9
गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन

यह भी एफओबी से स्टेशन से जुड़ा है. स्टेशन का आखिरी और महत्वपूर्ण एंट्री-एग्जिट गेट नंबर-3 पटेल नगर की ओर बनाया गया है. इस गेट को भी फुटओवर ब्रिज के जरिए गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन से जोड़ा गया.

मेट्रो से जोड़ने का काम

8/9
मेट्रो से जोड़ने का काम

पटेल नगर वाले फुटओवर ब्रिज का विस्तार मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन के तहत दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन के न्यू बस अड्डा शहीद स्थल स्टेशन तक किया जा रहा है. यह फुटओवर ब्रिज नमो भारत और दिल्ली मेट्रो के स्टेशन को कॉनकोर्स लेवल पर जोड़ेगा.

यात्रियों की सुविधा

9/9
यात्रियों की सुविधा

इस फुटओवर ब्रिज पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्वचालित ट्रैवलेटर भी लगाए जाएंगे. इसके साथ ही यात्री गाजियाबाद स्टेशन पर बनाए गए सभी फुटओवर ब्रिजों का इस्तेमाल सड़क पार कर पाएंगे.

;