सिद्धार्थ विहार में हिंडन नदी पर इस पुल का निर्माण किया जाएगा. यह ब्रिज चार लेन का होगा. जिसकी कुल लंबाई 240 मीटर होगी और यह 15 मीटर चौड़ा होगा.
ब्रिज के सर्वे का काम पूरा हो चुका है. जमीन परीक्षण का काम भी आखिरी चरण में है. कहा जा रहा है कि अगरले महीने इसके टेंडर प्रक्रिया की शुरुआत हो सकती है.
जानकारी के मुताबिक सेतु निगम ने इस पुल की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) शासन को भेज दी गई है. इस पुल को बनाने में करीब 35 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
अभी इंदिरापुरम, वसुंधरा जाने के लिए सिद्धार्थ विहार में हिंडन बैराज के पास एक संकरा पुल है. यह सिंगल लेन का है. आबादी बढ़ने के चलते यहां ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिलती है.
पुल को सिंचाई विभाग से भी मंजूरी मिल चुकी है. यूपी जल शक्ति मंत्रालय इसको हरी झंडी दिखा चुका है. इसके बाद माना जा रहा है कि मई या जून तक निर्माण कार्य शुरू हो सकता है.
अभी यहां लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिलता है. लाइनपार एरिया में जाने के लिए विजयनगर से जाने वाले लोग इसी रास्ते से वसुंधरा, इंदिरापुर होकर जाते हैं. वरना हाईवे से घूमकर लोगों को जाना पड़ता है.
यही वजह है कि पुल बनवाने को लेकर लंबे समय से मांग की जाती रही है, जो अब रंग लाती दिख रही है. पुल बनने से लाखों लोगों का सफर आसान हो जाएगा.
नये पुल का निर्माण होने मे 1 से डेढ़ साल का समय लग सकता है. अगर मई या जून 2025 में काम शुरू होता है तो 2026 के आखिरी तक यह पूरा किया जा सकता है.
पुल बन जाने के बाद नोएडा और दिल्ली जाना भी आसान हो जाएगा. लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से नहीं जूझना होगा.
साथ ही सिद्धार्थ विहार से वसुंधरा और इंदिरापुरम की दूरी कम हो जाएगी. साथ ही शहर के लोग 5 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाने से भी बच जाएंगे.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके एआई के चित्रण का हुबहू होने की पुष्टि नहीं करता है.