Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2688659
photoDetails0hindi

गाजियाबाद के 61 गांवों के किसान बन जाएंगे धन्नासेठ, शहरों की चकाचौंध को फेल कर देंगे ये विलेज

 UP News: गाजियाबाद के 61 गांवों का विकास अब शहर की तरह होगा. जीडीए बोर्ड ने इन गांवों को प्राधिकरण में शामिल करने का प्रस्ताव मंजूर किया. इससे विकास की रफ्तार तेज होगी और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. इन गांवों में बिजनेस और आर्थिक विकास के अवसर भी मिलेंगे.

 

 

 

बदलेगी इन गावों की किस्मत

1/11
बदलेगी इन गावों की किस्मत

आने वाले समय में दिल्ली से सटे गाजियाबाद के के 61 गांवों की किस्मत बदलने वाली है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के दायरे में आ रहे इन 61 गांवों का विकास शहर की तरह होगा. 

 

गांव होंगे विकसित

2/11
 गांव होंगे विकसित

गांवों का विकास हमारे देश के समग्र विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.  गांवों में बुनियादी सुविधाओं जैसे कि सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा के विकास से गांवों की तस्वीर बदल सकती है.

 

बदलेगी इन गांवों की किस्मत

3/11
बदलेगी इन गांवों की किस्मत

आने वाले समय में दिल्ली से सटे गाजियाबाद के के 61 गांवों की किस्मत बदलने वाली है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के दायरे में आ रहे इन 61 गांवों का विकास शहर की तरह होगा. 

 

सुधरेगा जीवन स्तर

4/11
सुधरेगा जीवन स्तर

गांवों के विकास से न केवल गांवों के निवासियों का जीवन सुधरेगा, बल्कि यह हमारे देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाएगा. 

 

गांवों में उद्योगों और रोजगार

5/11
 गांवों में उद्योगों और रोजगार

 गांवों में उद्योगों और रोजगार के अवसरों का विकास होने से गांवों के युवाओं को अपने गांव में ही रोजगार मिलेगा और उन्हें शहरों की ओर पलायन करने की जरूरत नहीं होगी. इसलिए, गांवों का विकास हमारे देश के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें इस दिशा में काम करना चाहिए.

 

कहां हैं ये गांव

6/11
 कहां हैं ये गांव

यह गांव मेरठ एक्सप्रेस ईस्टर्न फेरीफरल के किनारे हैं और अब तक जिला पंचायत के क्षेत्र में आते थे. जीडीए बोर्ड की बैठक में 61 गांवों को प्राधिकरण में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई.

 

गांवों को प्राधिकरण में शामिल करने का फैसला

7/11
 गांवों को प्राधिकरण में शामिल करने का फैसला

जीडीए की 168वीं बैठक में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न फेरीफरल एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ 500-500 मीटर चौड़े क्षेत्र के दायरे में आने वाले गांवों को प्राधिकरण में शामिल करने का फैसला लिया गया है. GDA में शामिल होने के बाद इन गांवों का विकास अब शहर की तर्ज पर होगा.

 

शहर की तरह होगा गांव का विकास

8/11
शहर की तरह होगा गांव का विकास

जानकारी के मुताबिक ईस्टर्न फेरीफरल एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित 29 गांव और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के किनारे के 32 गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया है. बोर्ड से प्रस्ताव पास होने के बाद अब इसे मंजूरी के लिए शासन के पास भेजा जाएगा. 

 

कुल इतने होंगे गांव शामिल

9/11
 कुल इतने होंगे गांव शामिल

शासन से मंजूरी मिलते ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण इन गांवों को अपने दायरे में लेते हुए शहर की तरह बनाने का काम शुरू करेगा. इन 61 गांवों के जीडीए में शामिल होने से प्राधिकरण की सीमा में कुल 229 गांव हो जायेंगे.

 

क्या होगा फायदा

10/11
 क्या होगा फायदा

इन गांवों के शामिल होने से विकास की रफ़्तार तेज होगी. सबसे ज्यादा फायदे इंडस्ट्री लगाने वालों को होगा, क्योंकि उन्हें आसानी से जमीन मिल सकेगी, जिसकी वजह से रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे. इतना ही नहीं गाजियाबाद में घर का सपना देखने वालों को भी प्लॉट मिल सकेंगे.

 

डिस्क्लेमर

11/11
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;