Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2755070
photoDetails0hindi

गाजियाबाद वालों के लिए GOOD NEWS! एलिवेटेड रोड से जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति, 650 करोड़ होंगे खर्च

Ghaziabad Hindi News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वालें लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. क्योंकि अब उनको लंबे समय तक जाम में फंसना नहीं पडे़गा. आपको बता दें कि गाजियाबाद में एक नया एलिवेटेड रोड बनाने की मंजूरी मिल गई है. आइए आपको बताते हैं कब तक बनकर तैयार हो सकता है. 

 

जाम से मिलेगी राहत

1/9
जाम से मिलेगी राहत

गाजियाबाद के निवासियों को जीटी रोड पर लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से जल्द ही राहत मिलने वाली है. शहर के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक जीटी रोड पर आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

एलिवेटेड रोड की योजना

2/9
एलिवेटेड रोड की योजना

लालकुआं से नया बस अड्डा तक लगभग तीन किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा. यह रोड जीटी रोड के ऊपर बनाया जाएगा, जिससे नीचे की सड़क पर दबाव कम होगा और यातायात अधिक सुगम हो सकेगा. 

परियोजना लागत

3/9
परियोजना लागत

सेतु निगम द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार एलिवेटेड रोड बनाने में लगभग 650 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. यह लागत निर्माण सामग्री, श्रमिकों की मजदूरी, भूमि अधिग्रहण, डिजाइन, और अन्य प्रशासनिक खर्चों को मिलाकर अनुमानित की गई है.

निर्माण में लगेगा समय

4/9
निर्माण में लगेगा समय

यदि सेतु निगम इस परियोजना को अपने हाथ में लेता है, तो एलिवेटेड रोड के निर्माण में लगभग चार वर्ष का समय लग सकता है. यह समय सीमा सर्वेक्षण, मंजूरी, डिजाइन, निर्माण, और निरीक्षण सहित सभी चरणों को पूरा करने के बाद निर्धारित की गई है. निर्माण कार्य के दौरान वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जा सकती है. 

सांसद का प्रयास

5/9
सांसद का प्रयास

गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग जीटी रोड को जाममुक्त कराने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से यह वादा किया था कि वह इस मार्ग पर यातायात समस्या का समाधान करेंगे. सांसद बनने के बाद उन्होंने संबंधित विभागों से संपर्क कर इस परियोजना को प्राथमिकता दिलाई है.

विभागों से पत्राचार

6/9
विभागों से पत्राचार

सांसद अतुल गर्ग ने लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ पत्राचार कर इस योजना को आगे बढ़ाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाई है. उन्होंने अधिकारियों से बैठकें कर प्रस्ताव पर चर्चा की और योजना के लिए आवश्यक रिपोर्ट तैयार करवाने में पहल की है. इससे परियोजना को गति मिलने की संभावना है. 

सेतु निगम की भूमिका

7/9
सेतु निगम की भूमिका

उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड की गाजियाबाद इकाई ने एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए विस्तृत सर्वे किया है. परियोजना प्रबंधक के अनुसार सर्वेक्षण के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसमें सड़क की लंबाई, संरचना, और संभावित लागत का उल्लेख किया गया है. अब अगला कदम परियोजना की स्वीकृति और बजट आवंटन है. 

जनता को होगा लाभ

8/9
जनता को होगा लाभ

इस एलिवेटेड रोड के निर्माण से गाजियाबाद के लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. यात्रा का समय बचेगा, ईंधन की खपत कम होगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी. व्यापारियों, कर्मचारियों और छात्रों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा होगी.

Disclaimer

9/9
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;