Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2805324
photoDetails0hindi

बचपन से पढ़ाकू, पहले प्रयास में IRMS, तीसरी में UPSC टॉप....मिलिए IAS विभोर भारद्वाज से

हर साल लाखों प्रतियोगी देश की सबसे कठिन IAS की परीक्षा में बैठते हैं. इनमें से 800 से 1000 बच्‍चों का ही चयन फाइनल परीक्षा में होता है. अगर कोई यूपीएससी का फाइनल एग्‍जाम पास कर लेता है तो उसकी लाइफ सेट हो जाती है.

कौन हैं आईएएस विभोर भारद्वाज

1/8
कौन हैं आईएएस विभोर भारद्वाज

बुलंदशहर के उत्‍तरावाली गांव के रहने वाले विभोर भारद्वाज ने यूपीएससी सिव‍िल सेवा परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया 19वीं रैंक हासिल कमाल कर दिया है. 

बचपन से ही पढ़ाकू

2/8
बचपन से ही पढ़ाकू

विभोर भारद्वाज के पिता मैकेनिकल इंजीनियर और मां गृहिणी हैं. अधिकांश बच्‍चों की तरह विभोर भी बचपन में पढ़ाकू थे. उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई बुलंदशहर में ही हुई. 

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में पीजी की पढ़ाई की

3/8
दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में पीजी की पढ़ाई की

इसके बाद वह दिल्ली आ गए और दिल्‍ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से फ‍िजिक्‍स में एमएससी की पढ़ाई की. दिल्‍ली में रहने के दौरान विभोर ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने की सोची. 

यूपीएससी की तैयारी में जुट गया

4/8
यूपीएससी की तैयारी में जुट गया

इसके बाद विभोर ने एमएससी के अंतिम सेमेस्‍टर में यूपीएससी की तैयारी में जुट गए. साल 2021 में विभोर ने ऑनलाइन कोचिंग की. इसके बाद साल 2022 में विभोर ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का पहला अटेंप्ट दिया. 

पहले प्रयास में 743वीं रैंक

5/8
पहले प्रयास में 743वीं रैंक

विभोर अपने पहले प्रयास में ऑल इंडिया 743 रैंक हासिल कर ली. इसके बाद भी विभोर ने फ‍िर से परीक्षा देने की सोची. साल 2022 में दूसरे प्रयास में वह इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन सफल नहीं हो पाए. 

9वीं रैंक हासिल की

6/8
9वीं रैंक हासिल की

इसके बाद विभोर ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी सीएसई 2024 में ऑल इंडिया रैंक 19 हासिल किया. विभोर के मुताबिक, उन्‍होंने खुद के बनाए नोट्स से ही 7 महीने में यूपीएससी मेन्‍स का पूरा स‍िलेबस कवर कर लिया. 

मॉक इंटरव्‍यू के लिए एआई का इस्‍तेमाल

7/8
मॉक इंटरव्‍यू के लिए एआई का इस्‍तेमाल

विभोर ने बताया कि उनकी तैयारी का एक अहम हिस्‍सा मॉक इंटरव्‍यू के लिए जेमिनी जैसे ऑनलाइन एआई टूल्‍स का इस्‍तेमाल किया. इससे उन्हें तैयारी में काफी मदद मिली. 

 

ऑप्‍शनल में फ‍िजिक्‍स सब्‍जेक्‍ट का चयन

8/8
ऑप्‍शनल में फ‍िजिक्‍स सब्‍जेक्‍ट का चयन

पांच साल तक फ‍िजिक्‍स की पढ़ाई करने के बाद विभोर ने ऑप्‍शनल के रूप में फ‍िज‍िक्‍स को चुना. जीएस और टॉप‍िक वाइज करेंट अफेयर्स को शामिल कर नोट्स बनाए. 

;