बुलंदशहर के उत्तरावाली गांव के रहने वाले विभोर भारद्वाज ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया 19वीं रैंक हासिल कमाल कर दिया है.
विभोर भारद्वाज के पिता मैकेनिकल इंजीनियर और मां गृहिणी हैं. अधिकांश बच्चों की तरह विभोर भी बचपन में पढ़ाकू थे. उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई बुलंदशहर में ही हुई.
इसके बाद वह दिल्ली आ गए और दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से फिजिक्स में एमएससी की पढ़ाई की. दिल्ली में रहने के दौरान विभोर ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने की सोची.
इसके बाद विभोर ने एमएससी के अंतिम सेमेस्टर में यूपीएससी की तैयारी में जुट गए. साल 2021 में विभोर ने ऑनलाइन कोचिंग की. इसके बाद साल 2022 में विभोर ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का पहला अटेंप्ट दिया.
विभोर अपने पहले प्रयास में ऑल इंडिया 743 रैंक हासिल कर ली. इसके बाद भी विभोर ने फिर से परीक्षा देने की सोची. साल 2022 में दूसरे प्रयास में वह इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन सफल नहीं हो पाए.
इसके बाद विभोर ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी सीएसई 2024 में ऑल इंडिया रैंक 19 हासिल किया. विभोर के मुताबिक, उन्होंने खुद के बनाए नोट्स से ही 7 महीने में यूपीएससी मेन्स का पूरा सिलेबस कवर कर लिया.
विभोर ने बताया कि उनकी तैयारी का एक अहम हिस्सा मॉक इंटरव्यू के लिए जेमिनी जैसे ऑनलाइन एआई टूल्स का इस्तेमाल किया. इससे उन्हें तैयारी में काफी मदद मिली.
पांच साल तक फिजिक्स की पढ़ाई करने के बाद विभोर ने ऑप्शनल के रूप में फिजिक्स को चुना. जीएस और टॉपिक वाइज करेंट अफेयर्स को शामिल कर नोट्स बनाए.