UP School Summer Vacation 2025: सूर्य देव की तपिश बढ़ने लगी है. ऐसे में बच्चों को इंतजार है कि स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां कब से पड़ेंगी ताकि उन्हें स्कूल आने जाने से राहत मिले. तो आपको बता दे कि बच्चों को अभी कुछ और हफ्ते स्कूल जाना होगा,
Trending Photos
UP Summer Vacation 2025 Schedule: मार्च का महीना अपने आखिरी दिनों में है..तो वहीं मौसम गर्माता जा रहा है. सूर्यदेव का शक्ति प्रदर्शन कुछ ही दिनों में अपने चरम पर होगा. दोपहर को चिलचिलाती धूप में अब घर से बाहर निकलना जहां मुश्किल लगने लगा है तो वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को बेसब्री से गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार है. हालांकि अभी स्कूल कुछ और हफ्ते जाना होगा.
जानकारी के मुताबिक इस बार भी पिछले साल की तारीख के आसपास ही यूपी के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां पड़ेगी. सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक गर्मियों की छुट्टियां (Summer Vacations)रहेंगी. हालांकि अभी इन छुट्टियों के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इतने ही दिन यूपी के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. यानी अभी बच्चों को करीब दो महीने और स्कूल जाना होगा. तब कहीं उन्हें चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी.
अप्रैल, मई 2025 में सरकारी छुट्टियां
6 अप्रैल 2025 -रामनवमी: 6 अप्रैल को रामनवनी का त्योहार है. यह एक प्रतिबंधित अवकाश है यानी यह एक सरकारी छुट्टी नहीं है लेकिन फिर कुछ स्कूलों में या कुछ संस्थानों में इस दिन की छुट्टी हो सकती है.
10 अप्रैल 2025- महावीर जयंती: महावीर जयंती राजपत्रित अवकाश (Gazetted Holiday) होता है. यानी इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे.
18 अप्रैल- गुड फ्राइडे: यह एक राजपत्रित अवकाश है यानी इस दिन भी सभी शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक संस्थानों की छुट्टी रहेगी.
12 मई- बुद्ध पूर्णिमा: इस दिन सभी शिक्षण संस्थानों, बैंक और दूसरे सार्वजनिक संस्थानों की छुट्टी रहेगी. यह एक राजपत्रित अवकाश होता है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: 15 दिन में रिकॉर्ड साढ़े तीन करोड़ कॉपियां जांचेंगे शिक्षक, यूपी बोर्ड परीक्षा में 50 लाख अभ्यर्थियों का मूल्यांकन