Ghaziabad News: गाजियाबाद में यूपी पुलिस के ट्रैफिक पुलिस सिपाही ने हिंडन नदी में आत्महत्या के लिए कूदी महिला को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. महिला को तो दूसरे पुलिसकर्मी ने बचा लिया, लेकिन इस दौरान सिपाही की डूबकर मौत हो गई.
Trending Photos
Ghaziabad News: "सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा" इसी संकल्प को पूरा करने के लिए गाजियाबाद में एक सिपाही ने अपनी जान की बाजी लगा दी लेकिन महिला को सुरक्षित बचा लिया गया. घटना गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर की 2/5 पुलिया की है.
महिला को बचाते हुए पुलिसकर्मी नदी में बहा
एक महिला ने शनिवार को हिंडन नदी में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. तभी मौके पर तैनात दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी धर्मेंद्र पवांर और अंकित तोमर की नजर महिला पर पड़ी. दोनों ने बगैर सोचे समझे महिला की जान बचाने के लिए वर्दी में ही हिंडन नदी में छलांग लगा दी. महिला को तो धर्मेंद्र पंवार ने बचा लिया लेकिन अंकित तोमर नदी के बहाव में बह गए.
ढाई घंटे बाद मिला सिपाही का शव
जब अंकित तोमर काफी देर तक दिखाई नहीं दिये, तो अंकित तोमर को ढंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया. करीब ढाई घंटे तक अंकित तोमर का शव तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इसके बाद गोताखोर उनके शव को ढूंढकर किनार पर लेकर आए.
कौन थी नदीं में कूदने वाली महिला
महिला का नाम आरती है. बताया जा रहा है कि महिला के परिजन उस पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर उसे प्रताड़ित करते थे. इसकी वजह से महिला मानसिक रूप से परेशान थी और उनसे नदी में कूदकर अपनी जान देने का फैसला किया था.
फर्ज के लिए मिसाल बन गए अंकित तोमर
सबसे भावुक करने वाली बात ये है कि कांस्टेबल अंकित तोमर आज दोपहर 12 बजे के बाद तीन दिन की छुट्टी पर जाने वाले थे. वे अपने पैतृक गांव अलीगढ़ में अपने बाबा के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने वाले थे, लेकिन ड्यूटी निभाते हुए उन्होंने अपनी जान गंवा दी.
अंकित तोमर की यह कुर्बानी न सिर्फ फर्ज की मिसाल है, बल्कि इंसानियत की भी. एक अजनबी को बचाने के लिए अंकित तोमर ने अपनी जान कुर्बान कर दी.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: बेटे के सामने ही मां-बाप की दर्दनाक मौत, ट्रक ने टक्कर मार 200 मीटर तक घसीटा, बाइक पर सवार थे बुजुर्ग दंपति और बेटा