आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम पर मजदूरों से लगवाया अंगूठा, खातों से लाखों किए पार
Advertisement

आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम पर मजदूरों से लगवाया अंगूठा, खातों से लाखों किए पार

 एडिशनल एसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि जांच कराई जा रही है, जल्द ही आरोपियों को ट्रैक कर गिरफ्तारी कर गरीबों का पैसा वापस दिलाया जाएगा.

ठगी का शिकार हुए मजदूर.

गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में ठगों ने मजदूरों के साथ धोखाधड़ी कर पैसा ऐंठ लिया. मामला उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के बरौली गांव का है जहां आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम पर चार युवक गांव पहुंचे. खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर ठगों ने ग्रामीणों से अंगूठा लगवाकर बैंक खाते से रूपए निकाल लिए.

यह भी पढ़ें - मायावती चाहकर भी क्यों नहीं भूल पातीं 'गेस्ट हाउस कांड'! जब टूटी थी सियासी 'मर्यादा' 

ठगी की पोल तब खुली जब उन्हें बैंक पहुंचने पर पूरी जानकारी मिली. डेढ़ दर्जन से ज्यादा दिहाड़ी मजदूरों के खातों से एक हजार से लेकर पांच हजार रूपए  तक निकासी हुई. ठगी का शिकार हुए पीड़ित दिहाड़ी मजदूर हैं जिनकी गाढ़ी पर ठगों ने हाथ फेर दिया. वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामला साइबर क्राइम का है जिसकी शिकायत साइबर सेल में की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें - सपा से बदले के लिए BJP के साथ जाने तक को तैयार हैं माया, भाजपा पत्ते नहीं खोल रही...

मामला संज्ञान में आने पर जिले के एडिशनल एसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि जांच कराई जा रही है, जल्द ही आरोपियों को ट्रैक कर गिरफ्तारी कर गरीबों का पैसा वापस दिलाया जाएगा.

WATCH LIVE TV

'

Trending news