घर बैठे ही अपडेट हो जाएगा Adhaar में नाम, DoB और पता,UIDAI ने फिर शुरू की सर्विस
Advertisement

घर बैठे ही अपडेट हो जाएगा Adhaar में नाम, DoB और पता,UIDAI ने फिर शुरू की सर्विस

आधार कार्ड धारक के नाम पर अगर कोई वैलिड एड्रेस प्रूफ नहीं है, तो वह एड्रेस वैलिडेशन लेटर की मदद से पता अपडेट करा सकता है. 

घर बैठे ही अपडेट हो जाएगा Adhaar में नाम, DoB और पता,UIDAI ने फिर शुरू की सर्विस

नई दिल्ली: अगर आपको भी अपे आधार कार्ड में कोई नई जानकारी अपडेट करानी है, तो ये खबर आप ही के लिए है. आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. अब ग्राहक घर बैठे अपना नाम, पता, जन्मतिथि (Date of Birth) और जेंडर अपडेट करा सकते हैं. बीच में UIDAI ने एड्रेस के अलावा सभी डेमोग्राफिक डिटेल्स को अपडेट करने की सुविधा बंद कर दी थी, लेकिन एक बार फिर से इसे शुरू किया गया है. बाकायदा ट्वीट करके ये जानकारी ग्राहकों को दी गई है. 

घर पर अपडेशन फिर शुरू 
UIDAI पहले ग्राहकों को ये सुविधा दे रहा था लेकिन बीच में आप सिर्फ एड्रेस अपडेशन की ही परमिशन मिल रही थी. इसके अलावा कोई भी डिटेल्स अपडेट करने के लिए आपको सेंटर पर जाना होता था. आप घर बैठे कोई अपडेशन नहीं कर सकते थे, लेकिन ग्राहकों की सुविधा और भीड़-भाड़ से बचने के लिए एक बार फिर ये सर्विस चालू हो गई है. 

लखनऊ के पॉश इलाके में चोरी, मां-बेटी को बंधक बनाकर की लाखों की लूट 

ऐसे कर सकते हैं अपडेशन
- इसके लिए आप सबसे पहले ऑफिशियल बेवसाइट पर जाएं
-  यहां आपको ‘माई आधार’ सेक्शन में जाकर ‘अपडेट योर आधार’पर जाएं
-  इसके बाद ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा ऑनलाइन’ पर क्लिक करें
-  इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- इसके अलावा आप डायरेक्ट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर भी विजिट कर सकते हैं.
- अब यहां आपको ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें.
- नए खुले पेज पर 12 डिजिट के आधार नंबर को एंटर करें.
-  कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट करें.
- अब नए खुले पेज पर आपको दो विकल्प मिलेंगे-
              1. सपोर्टिंग डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ एड्रेस समेत डेमोग्राफिक डिटेल्स का अपडेशन
              2. एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए एड्रेस अपडेट
- नाम, जन्मतिथि, लिंग, पते में से किसी को डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ अपडेट करने के लिए ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा’ पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको जिस डिटेल को अपडेट करना है, उसका चुनाव करके इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी.

कैसे गुस्साए डॉगी ने कैट को 'निंजा टेक्निक' से उड़ाया, देखिए Funny Video 

जरूरी है रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
ऑनलाइन अपडेशन के समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए, क्योंकि आपके सभी ओटीपी उसी नंबर जाएंगे.

ये भी रखें याद 
- आधार में नाम जीवन में दो बार, जेंडर एक बार, जन्मतिथि एक बार अपडेट कराई जा सकती है. 
- जिस डिटेल को आप अपडेट करना चाहते हैं, उससे जुड़े वैलिड डॉक्युमेंट प्रूफ की कलर स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी. 
- जेंडर अपडेशन के लिए किसी प्रूफ की जरूरत नहीं है. 
- आधार कार्ड धारक के नाम पर अगर कोई वैलिड एड्रेस प्रूफ नहीं है, तो वह एड्रेस वैलिडेशन लेटर की मदद से पता अपडेट करा सकता है. 
- सपोर्टिंग डॉक्युमेंट की पूरी लिस्ट UIDAI वेबसाइट पर मौजूद है.

WATCH LIVE TV

Trending news