सीसीटीवी कैमरे लगाए जानें के बाद से गांव में छेड़खानी की घटनाएं खत्म हो गई हैं. सिर्फ छेड़छाड़ ही नहीं बल्कि गांव चोरी की घटनाओं पर भी लगाम लग गया है.
Trending Photos
गोरखपुर, प्रदीप तिवारी: उत्तर प्रदेश में पुलिस की लाख कोशिशों के बाद छेड़खानी जैसी वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. पिछले हफ्ते सीतापुर में छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवती को जिंदा जला दिया गया. इलाज के दौरान उसने दम भी तोड़ दिया. रोज बढ़ती घटनाओं को लेकर गोरखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के छितवना गांव में जनप्रतिनिधियों ने अपने खुद की कोशिशों से पूरे गांव को ही सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं.
सीसीटीवी कैमरे लगाए जानें के बाद से गांव में छेड़खानी की घटनाएं खत्म हो गई हैं. सिर्फ छेड़छाड़ ही नहीं बल्कि गांव चोरी की घटनाओं पर भी लगाम लग गया है.
गांव की लड़कियों की मानें तो उनका मनोबल अब काफी बढ़ा है. अब वो अपने स्कूल बिना डर भय के जा रही है. साथ ही अब उनके रास्ते से छींटाकशी करने वाले शाहोदे भी गायब है. इस गांव के प्रधान और बीडीसी ने अपने पूरे गांव की सुरक्षा के लिए सड़कों पर सीसीटीवी का जाल बिछा रखा है. गांव की महिलाओं का कहना है कि ये एक बढ़िया कदम है.
गांव में करीब 15 सीसीटीवी कैमरे को स्थापित किए गए हैं. गांव के बीडीसी सदस्य दिनेश यादव का कहना है कि गांव की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी बहुत ही आवश्यक था. चोरी, मारपीट और लड़कियों के साथ हो रही छेड़खानी में अब कमी आई है.
लाइव टीवी देखें
उन्होंने बताया कि इनकी मॉनिट्रिंग के लिए एक रूम तैयार किया गया है, जहां हर वक्त कोई न कोई इसपर नजर रखने के लिए मौजूद रहता है. अब स्कूल जाने वाली छात्राएं, गांव में रहने वाली लड़कियों के साथ-साथ अब महिलाएं भी इस गांव में खुद को महफूज मान रही हैं.