Gorakhpur Latest News : योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर प्रदेश के सभी जिलो में विकास उत्सव मनाया जाएगा. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.
Trending Photos
Gorakhpur News Hindi : योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर बीजेपी 24 से 14 अप्रैल तक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. गोरखपुर दौरे के दौरान सीएम योगी मंगलवार को गोरखपुर में योगी सरकार के आठ साल सफल होने पर 25 से 27 मार्च तक राज्य के सभी जिलों में किए जाने वाले शुभारंभ करने के लिए होंगे.
50 दिव्यांगजन को देंगे ट्राइसाइकिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे रामगढ़ताल के सामने दिग्विजयनाथ पार्क में 20 से अधिक विभागों की विकास और जनकल्याण केंद्रित प्रदर्शनी के आयोजित उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. इस कार्य्रकम में सीएम 50 दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल वितरित करेंगे और विभिन्न योजनाओं के 25 लाभार्थियों को प्रमाण देकर सम्मानित करेंगे.
29वीं पुण्यतिथि सभा में होंगे शामिल
विकास उत्सव में सम्मिलित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 बजे से योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के सामने स्थित मैदान में पूर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान की आयोजित 29वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होंगे. यह आयोजन पूर्व विधायक स्वर्गीय पासवान के बेटे और केंद्रीय ग्रामीण विकास के राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने किया है.
‘नवनाथ एवं नाथ परंपरा’ कार्यक्रम में होंगे शामिल
गोरखपुर दौरे के दौरान सीएम योगी मंगलवार को ही राजकीय बौद्ध संग्रहालय और दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में आयोजित ‘नवनाथ एवं नाथ परंपरा’ विषयक चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम 3:30 बजे शुरू होगा.
24 मार्च से 14 अप्रैल तक कार्यक्रम
योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर बीजेपी भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. उत्तर प्रदेश के हर जिला और गांव में बीजेपी उत्सव का जश्न मनाएगी. प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, जिलों के प्रभारी समेत सभी कार्यकर्ता “उत्तर प्रदेश का उत्कर्ष-भाजपा सरकार के 8 साल” का संदेश लेकर जिलों से गांवों तक पहुंचेंगे. बीजेपी का यह उत्सव कार्यक्रम 24 मार्च से 14 अप्रैल तक प्रदेश में बूथ से लेकर जिला मुख्यालयों में आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें - आठ साल बेमिसाल...सीएम योगी आज तीन दिन के विकास उत्सव का करेंगे आगाज
यह भी पढ़ें - ये है यूपी का मरीन ड्राइव, गोरखपुर में गोवा के समंदर जैसी मस्ती, रोज आते हैं हजारों सैलानी