कोल्डड्रिंक नहीं जहर! क्या आप भी तो नहीं पी रहे एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक, गोरखपुर में मिला पूरा कारखाना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2689053

कोल्डड्रिंक नहीं जहर! क्या आप भी तो नहीं पी रहे एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक, गोरखपुर में मिला पूरा कारखाना

Gorakhpur Latest News: अगर आप कोल्ड ड्रिंक पीने के शौकीन हैं या कभी-कभार पीते हैं, तो सावधान हो जाइए, नहीं तो यह आपके लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है. जी हां, क्योंकि गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला विस्तार से...

Food Safety Dept seized expired cold drinks
Food Safety Dept seized expired cold drinks

Gorakhpur Hindi News: गोरखपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3200 से अधिक पेटी एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक जब्त की हैं. खोराबार स्थित गोदाम में इन कोल्ड ड्रिंक्स की एक्सपायरी डेट को खुरच दिया गया था, जिससे इन्हें दोबारा बेचा जा सके. जब्त की गई कोल्ड ड्रिंक की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है.

लेजर मशीन से बदली जा रही थी एक्सपायरी डेट
जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि कुछ कारोबारी लेजर मशीन का इस्तेमाल कर कोल्ड ड्रिंक्स की एक्सपायरी डेट बदल रहे थे. तकरीबन डेढ़ लाख रुपये की कीमत वाली इस मशीन से पुराने उत्पादों पर नई तारीख प्रिंट की जा रही थी. अधिकारियों का कहना है कि यह लोगों की सेहत के साथ सीधा खिलवाड़ है.

कैसे हुआ खुलासा?
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को सबसे पहले महेवा मंडी स्थित संदीप ट्रेडर्स पर एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक की बिक्री की सूचना मिली थी. जब वहां छापा मारा गया, तो पता चला कि यह कोल्ड ड्रिंक लक्ष्मी ट्रेडर्स, डोमिनगढ़ से आई थी. इसके बाद टीम ने डोमिनगढ़ में भी छापा मारा और वहां भारी मात्रा में एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक बरामद की गई.

खोराबार के गोदाम से मिली हजारों पेटियां
खोराबार में जेपी ट्रेडर्स के गोदाम में भी जांच अभियान चलाया गया. यहां 200 एमएल पैकिंग की 950 पेटी, 500 एमएल की 670 पेटी, 200 एमएल की ऑरेंज कोल्ड ड्रिंक की 1280 पेटी और 500 एमएल की ऑरेंज कोल्ड ड्रिंक की 255 पेटी एक्सपायर पाई गई. संचालक को नोटिस जारी कर स्टॉक का विवरण मांगा गया है और लाइसेंस में गड़बड़ी मिलने पर भी नोटिस दिया गया है.

कंपनियों की नीतियों के कारण हो रहा फर्जीवाड़ा
जांच में पता चला है कि कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनियां एक्सपायर प्रोडक्ट लौटाने पर केवल 50% राशि ही वापस करती हैं, वह भी नगद नहीं, बल्कि पानी की बोतलों के रूप में. इस नुकसान से बचने के लिए कई कारोबारी एक्सपायरी डेट बदलकर कोल्ड ड्रिंक बाजार में बेच देते हैं. 

और पढे़ं: मुस्लिम खुद चला रहे हथौड़ा, गोरखपुर में मस्जिद का सबसे ऊपरी तल गिराया गया, आखिर क्यों लिया गया ध्वस्तीकरण का निर्णय?

आगरा में चाय बेचने वाला निकला 'करोड़पति', बैंक मैनेजर के खुलासे से सब सन्न, 10 रुपये की चाय से कैसे कमाए करोड़ों 

Trending news

;