Bypass Construction: शहर में बाईपास बनाने के लिए पहल शुरू की गई थी. इस योजना को सरकार से मंजूरी मिल गई है. इस बाईपास की कुल लम्बाई 14.10 किमी है, जो शहर के 18 गांवों से गुजरेगा.
Trending Photos
संतकबीरनगर/नीरज त्रिपाठी: संतकबीरनगर में अब जाम के झाम से लोगों को छुटकारा मिलने वाला है. शहर में बाईपास बनाने के लिए पहल शुरू की गई थी. इस योजना को सरकार से मंजूरी मिल जाने के बाद जिले के बालू शासन से चकदही के बीच बाईपास बन जाने से शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी और जिले का विकास भी होगा. इस बाईपास की कुल लम्बाई 14.10 किमी है, जो शहर के 18 गांवों से गुजरेगा.
मिल गई हरी झंडी
संतकबीरनगर जिले में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने नेशनल हाईवे 328ए पर खलीलाबाद बाईपास का प्रस्ताव 6 दिसंबर को जिला निगरानी समिति की बैठक के बाद राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लोक निर्माण विभाग की तरफ से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार को भेजा था. इस प्रस्ताव को मंत्रालय ने हरी झंडी दिखा दी है. जनवरी तक डीपीआर बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए हैं.
इन 18 गांवों से गुजरेगा बाईपास
जिले के 18 ग्राम पंचायतों बालू शासन, बेलया, बंजरिया,बघौली,सुन्दरपार बजहा, चंदिया, छाछापार, सतौरा, बाराहाट, औरंगबाद, अतरौरा, चकमद अरूला, जोरवा, बनभार, उसका खुर्द, तेनुआ राय, दुघरा, चकदही से होकर यह बाईपास गुजरेगा. जिसमें इन गांवों से कुल 63.675 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना प्रस्तावित है. यह बाईपास मार्ग मेंहदावल के बालूशासन से कटकर धनघटा मार्ग के चकदही के पास मिलेगा.
क्या बोले डीएम?
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि खलीलाबाद बाईपास को लेकर बैठक में प्रस्ताव तैयार कराकर सड़क एंव राज मार्ग मंत्रालय को भेजा गया था. मंत्रालय ने बाईपास बनाने की इस योजना को मंजूरी देते हुए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं. धन स्वीकृति के बाद भूमि अधिग्रहण कर शीघ्र कार्य शुरू कराया जाएगा. बाईपास बन जाने से जहाँ शहर का विस्तार होगा, वहीं जिले का विकास भी होगा.
यह भी पढ़ें - एनसीआर के छह बड़े शहरों को मिलेगा सुपरफास्ट नेटवर्क, दिल्ली जाने की जरूरत नहीं
यह भी पढ़ें - 15 नहीं 8 घंटे में पहुंचेंगे भोपाल, 600 किलोमीटर लंबे हाईवे से यूपी वालों की मौज