Gorakhpur Latest News : गोरखपुर में हुक्का बार की आड़ में लड़कियों के साथ गंदा काम किया जाता है और उनसे करवाया जाता है. नाबालिग लड़कियों के जिस्मफरोशी के मामले में दो होटलों के नाम सामने आए है. जानिए क्या है पूरा मामला....
Trending Photos
Gorakhpur News Hindi : उत्तर प्रदेश के शहरों में हुक्का बार की आड़ में नाबालिग लड़कियों के साथ गंदे काम किए जाते है. यह हर शहर में अब आम बात होती जा रहीं है. शहरों की गलियों में ऐसे मामले बहुत देखने को मिले. एक ऐसा ही मामला गोरखपुर से सामने आया है. जिसमें नाबालिग लड़कियों के जिस्मफरोशी के मामले में दो होटलों के नाम सामने आए है. जांच में पता चला है कि गोरखपुर के मोहद्दीपुर और गीडा इलाके में हुक्का बार की आड़ में चलने वाले दोनों होटलों के संचालक और कर्मचारी समेत सात लोग इस धंधे में जुड़े हुए है.
जीडीए करेगा होटल की जांच पड़ताल
मंगलवार को रामगढ़ताल पुलिस ने बॉम्बे प्लेस होटल के संचालक सहजनवा के वार्ड नंबर 10 शिवपुरी कालोनी के रहने वाले अजय सिंह जिसकी उम्र 50 साल है उसको गिरफ्तार कर जेल भिजवाया. आरोपी गीडा क्षेत्र में बॉम्बे पैलेस होटल और डोहरिया में रेस्टोरेंट और लग्जरी बीयर बार का संचालन करता है. होटल संचालक को पकड़ने के बाद उसके होटलों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने जीडीए को पत्र भेजा है. जीडीए होटल की जांच पड़ताल करेगा. मानक के विपरीत निर्माण मिलने पर होटल सील किया जा सकता है. जीडीए ने आरोपी अनुराग सिंह के शाहपुर स्थित फ्लाई इन होटल की जांच कर सील किया था. अब अन्य होटलों में देह व्यापार की बात सामने आने पर उनकी भी जांच पड़ताल जीडीए करेगा. गिरफ्तार लोगों से अब तक की पूछताछ में सात लोगों के नाम सामने आए हैं. जिसमें दो होटल संचालक भी हैं.
15 आरोपी हुए गिरफ्तार
दोनों होटल के संचालक होटल बंद कर मौके से फरार हो गए. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है. अभी तक इस मामले में 15 के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके जेल भिजवा चुकी है. सात और आरोपियों की तलाश चल रही है.
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने देह व्यापार में अनिरुद्ध ओझा, फ्लाई इन होटल का मालिक अनुराग कुमार सिंह, मोहनापुर का आकाश यादव, बिछिया के रोहित छेत्री और विनय साहनी, आदित्य मौर्या और निखिल सिंह, बस्ती मुंडेरवा के उमरी अहरा निवासी राजन उर्फ वसीम अहमद, हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के बरवा सरसंड का विमल विश्वकर्मा और सूरज विश्वकर्मा, रेशमा खान, नंदनी शर्मा, मुस्कान और श्रेय शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है.
सात लोगों के नाम आए सामने
गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि देह व्यापार मामले की जांच दो सीओ कर रहे हैं. जांच में दो होटल से जुड़े सात लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सहजनवा के होटल की जांच के लिए जीडीए को पत्र लिखा गया है.
यह भी पढ़ें - Gorakhpur News: गोरखपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, नामी होटलों में ग्राहकों को बुलाकर धंधा,14 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें - UP News: गोवा में सुहागरात पर दुल्हन के साथ हो गया कांड, हनीमून नाइट पर डाक्टर पति ने बिगाड़ा खेल, बैरंग लौटा कपल