Ballia Murder Case: उत्तर प्रदेश के बलिया में ढलती उम्र में एक महिला ने अवैध संबंधों के चलते अपने प्रेमी संग मिलकर हाल ही में रिटायर हुए अपने पति की नृशंस हत्या कर दी है. महिला और उसके प्रेमी ने पति के 6 टुकड़े किये और सिर नदी में बहा दिया.
Trending Photos
बलिया/मनोज चतुर्वेदी: बलिया में एक दिल दहला देने वाली वारदात का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. प्रेम प्रसंग के चलते 50 वर्षीय पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी. मृतक की पहचान 62 वर्षीय देवेंद्र राम के रूप में हुई है, जो बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन से इलेक्ट्रीशियन पद से दिसंबर 2023 में रिटायर हुए थे. वह खेजरी गांव में रहते थे,जबकि उनका परिवार बलिया शहर के बहादुरपुर में रहता था.
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
10 मई को देवेंद्र की पत्नी माया देवी ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि वह बेटी को लेने बक्सर स्टेशन गए थे और वापस नहीं लौटे. अगले दिन 11 मई को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद दरौली सिवान में एक पॉलिथीन में बंद मानव अंग (हाथ-पैर) मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस को शक गहराया और छानबीन शुरू हुई.
मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार
इस हत्याकांड में मोड़ तब आया जब मृतक की बेटी ने अपनी मां माया देवी और अनिल यादव पर शक जताते हुए 12 मई को कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मनियर थाना क्षेत्र से अनिल यादव और उसके साथी सतीश को घेरने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में अनिल यादव के पैर में गोली लगी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
महिला के लंबे समय से थे अवैध संबंध
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि माया देवी और अनिल यादव के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे. माया के कहने पर अनिल यादव और उसके साथियों ने देवेंद्र को पहले बेहोश किया, फिर कार में बिठाकर खरीद दरौली ले जाकर उसके शरीर के 6 टुकड़े कर दिए. शव के कुछ अंग तो बरामद हो गए हैं, लेकिन आरोपी ने बताया कि देवेंद्र का सिर घाघरा नदी में फेंका गया, जिसकी तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें : सिरफिरे ने घर में घुसकर दो सगी बहनों को गोली मारी, खुद भी आत्महत्या की कोशिश की, प्रेमप्रसंग का शक
हत्याकांड में अब तक क्या कार्रवाई
पुलिस ने माया देवी, अनिल यादव, सतीश सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.उनके पास से एक 315 बोर तमंचा, कारतूस, धारदार हथियार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. बलिया पुलिस अब इस निर्मम हत्याकांड के हर पहलू की तह तक जाने में जुटी है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: सिर काटकर नदी में फेंका, धड़ को घर में दफनाया, मुरादाबाद में पत्नी की हत्या की खौफनाक वारदात