Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2766534
photoDetails0hindi

कुशीनगर में NH28 पर सफर होगा फर्राटेदार और सुरक्षित, 110 करोड़ की लागत से बनेंगे 5 अंडरपास, हादसों पर लगेगी लगाम

कुशीनगर में NH28 पर 5 अंडरपाए बनाए जाएंगे ताकि सड़क हादसों में होने वाली जनहानि को रोका जा सके.  कुशीनगर में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने इसका शिलान्यास किया और एक जनसभा को भी संबोधित किया.

1/7

भूमिपूजन कार्यक्रम

2/7
भूमिपूजन कार्यक्रम

मंगलवाल 20 मई को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने इन अंडरपास परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया.

ब्लैक स्पॉट्स की पहचान

3/7
ब्लैक स्पॉट्स की पहचान

जिले में 5 ऐसे दुर्घटनाग्रस्त स्थलों की पहचान की गई थी, जहां बार-बार सड़क हादसे होते थे. स्थानीय लोग लंबे समय से इन जगहों पर अंडरपास बनवाने की मांग कर रहे थे. 

लोगों का संघर्ष रंग लाया

4/7
लोगों का संघर्ष रंग लाया

अंडरपास निर्माण को लेकर जनता ने कई बार आंदोलन किए थे. इन आंदोलनों के दबाव के चलते सरकार ने आखिरकार निर्माण कार्य को मंजूरी दी.

निर्माण की लागत और स्थान

5/7
निर्माण की लागत और स्थान

कुल 5 अंडरपासों में से दो हाटा नगरपालिका क्षेत्र में 47 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे. बाकी तीन अंडरपास देवरिया लोकसभा क्षेत्र में 64 करोड़ की लागत से प्रस्तावित हैं.

मुख्य स्थानों पर निर्माण

6/7
मुख्य स्थानों पर निर्माण

देवरिया क्षेत्र में अंडरपास फाजिलनगर नगर पंचायत, पटहेरिया चौराहा और सलेमगढ़ में बनाए जाएंगे. यह सभी स्थान अत्यधिक यातायात दबाव वाले हैं, जहां अंडरपास से यात्रा अधिक सुरक्षित और सुगम हो सकेगी.

 

Disclaimer

7/7
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;