होली को लेकर देशभर में धूम है. अबीर-गुलाल खेलकर लोग होली के रंग में रंगे हैं. गोरखपुर में भी इस बार होली के त्योहार का नजारा खास रहा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ रंग-गुलाल खेला और भक्तों को होली की शुभकामनाएं दीं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में गौ माता को तिलक किया साथ ही मंदिर परिसर के बछड़ों को भी गुलाल लगाया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान नरसिंह की भव्य शोभायात्रा में भी शामिल हुए. शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने नृत्य, भजन-कीर्तन और रंगों के साथ त्योहार को मनाया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं पर गुलाल और फूल बरसाए भी बरसाए. साथ ही प्रदेशवासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की.
यही नहीं मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में मोर को दाना खिलाते हुए भी दिखाई दिए. हर साल वह मंदिर में भक्तों के साथ त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं.
होली के मौके पर गोरखपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिनमें मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे. गोरखपुरवासियों पर होली का खुमार चढ़ा है.
सीएम योगी ने होली की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का त्योहार है और इसे मिल-जुलकर मनाना चाहिए.