)
Gorakhpur Weather Today: उत्तर प्रदेश में ठंड की एंट्री हो गई है. यहां मौसम की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. यहां सतही हवाओं से हल्की ठंडक महसूस हो रही है. मौसमी गतिविधियों को देखते हुए जल्द कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. इस बीच मौसम विभाग ने नई भविष्यवाणी कर दी है.
)
पूरे यूपी को मौसम विभाग ने ग्रीन जोन में रखा है. प्रदेश में आज बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि 13 अक्टूबर को पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. ठीक ऐसे ही 14 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान प्रदेश में कहीं भी बारिश होने के आसार नहीं है.
)
अब अगर गोरखपुर, वाराणसी, देवरिया और कुशीनगर के मौसम की बात करें तो इन जिलों में शुष्क पछुआ और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. जिसकी वजह से मौसम में हल्की ठंडक बनी हुई है. आने वाले दिनों में तापमान लुढ़कने वाला है. कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी.
)
मौसम विभाग का कहना है कि अक्टूबर के अंत तक कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो सकती है. इस साल ला नीना इफेक्ट के चलते भीषण ठंड पड़ने की उम्मीद है. यहां दिन बीतने के साथ-साथ ठंड बढ़ती जाएगी. यहां लोगों ने कंबल और गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं.
)
अब अगर तापमान की बात करें तो गोरखपुर में आज न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि, काशी में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
)
आंकड़ों के मुताबिक, गोरखपुर में मंगलवार को 29.8 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को 30.4 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 30.2 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस और शनिवार को तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
)
जबकि, वाराणसी में मंगलवार को 30.7 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को 31 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 31.3 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस और शनिवार को तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.