Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2686704
photoDetails0hindi

गोरखपुर समेत यूपी के तीन शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो, एलिवेटेड ट्रैक पर दौड़ेगी, सीएम सिटी में बनेंगे 27 स्टेशन

गोरखपुर में लाइट मेट्रो का काम अब जल्द ही शुरू हो रहा है, केंद्र सरकार से डीपीआर मंजूर होने के बाद प्रोजेक्ट के लिए पैसा मिलने का रास्ता साफ हो गया है. सरकार का प्लान गोरखपुर समेत मेरठ और प्रयागराज में भी लाइट मेट्रो चलाने का है.

यूपी के तीन शहरों में लाइट मेट्रो का प्लान

1/11
यूपी के तीन शहरों में लाइट मेट्रो का प्लान

उत्तर प्रदेश सरकार गोरखपुर, प्रयागराज और मेरठ में लाइट मेट्रो शुरू करने की तैयारी में है. गोरखपुर मेट्रो के लिए केंद्र सरकार से पैसा मिलने का रास्ता साफ़ हो गया है डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को मंज़ूरी मिल चुकी है. 

मेट्रो से अलग होगी लाइट मेट्रो

2/11
मेट्रो से अलग होगी लाइट मेट्रो

यह मेट्रो मुख्य रूप से सड़क के समानांतर चलेगी और जगह की कमी होने पर एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा. स्टेशन बस स्टैंड की तरह होंगे और इसमें तीन से चार कोच होंगे.

 

यात्रियों के लिए सुविधाजनक यात्रा

3/11
यात्रियों के लिए सुविधाजनक यात्रा

तीन कोच वाली लाइट मेट्रो में करीब 300 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं. यह योजना कम खर्चे में बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए बनाई गई है.

फुटपाथ और सड़क का उपयोग

4/11
फुटपाथ और सड़क का उपयोग

जिन जगहों पर सड़क की चौड़ाई कम होगी, वहां लाइट मेट्रो को जमीन पर ही चलाने की योजना है. स्टेशन आकार में छोटे होंगे, जिससे जगह की बचत होगी.

सुरक्षा और संरचना

5/11
सुरक्षा और संरचना

लाइट मेट्रो के ट्रैक के किनारे फेंसिंग लगाई जाएगी ताकि किसी बाहरी वाहन या व्यक्ति के प्रवेश की संभावना न हो. ओवरहेड ट्रैक बनाने के लिए सिर्फ सवा दो मीटर जमीन की जरूरत होगी. 

स्टेशन की खासियत

6/11
स्टेशन की खासियत

इसमें ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट, एक्सरे स्कैनर और प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर नहीं होंगे. हालांकि, किराए की सख्ती से निगरानी की जाएगी और अधिक जुर्माने का प्रावधान किया जा सकता है.

गोरखपुर मेट्रो प्रोजेक्ट

7/11
गोरखपुर मेट्रो प्रोजेक्ट

गोरखपुर में दो एलिवेटेड मेट्रो लाइनें बनाई जाएंगी, जिनमें कुल 27 स्टेशन होंगे. इस प्रोजेक्ट के लिए 4,672 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट तय किया गया है. 

 

गोरखपुर मेट्रो के दो कारिडोर

8/11
गोरखपुर मेट्रो के दो कारिडोर

गोरखपुर मेट्रो के दो कॉरिडोर बनेंगे. एक श्यामनगर (बरगदवां के पास) से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तक और दूसरा बीआरडी मेडिकल कालेज से नौसढ़ चौराहे तक बनाया जाएगा. 

वित्तीय सहायता

9/11
वित्तीय सहायता

इस परियोजना के लिए जर्मन बैंक से 2,500 करोड़ रुपये की फंडिंग की मंजूरी मिल चुकी है. केंद्र सरकार से भी इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने का इंतजार है.

कब होगा काम शुरू

10/11
कब होगा काम शुरू

डीपीआर को अंतिम मंजूरी मिलते ही गोरखपुर, प्रयागराज और मेरठ में लाइट मेट्रो का काम शुरू कर दिया जाएगा. सरकार इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द लागू करने के प्रयास में है. 

 

Disclaimer

11/11
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;