Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2754576
photoDetails0hindi

गोरखपुर के बेहद नजदीक है ये तीन खूबसूरत हिलस्टेशन, हसीन नजारे देख भूल जाएंगे शिमला-मनाली!

तपती गर्मी ने लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है. क्या आप भी इस आग बरपाती गर्मी में ठंडक वाली किसी बेहतर जगह पर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं? अगर जवाब हां है तो बता दें कि गोरखपुर के बेहद पास ही ऐसी 3 खूबसूरत जगह मौजूद हैं, जहां के शानदार नजारे आपका मन मोह लेंगे.

गोरखपुर के नजदीक हिल स्टेशन

1/7
गोरखपुर के नजदीक हिल स्टेशन

उत्तर प्रदेश का गोरखपुर शहर उत्तर प्रदेश में खास पहचान रखता है. मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी शहर से आते हैं. सीएम सिटी में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मौजूद हैं. लेकिन आज आपको गोरखपुर के पास हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे.

 

घूमने का बना लें प्लान

2/7
घूमने का बना लें प्लान

गर्मियों की छुट्टियों में आप अपने दोस्तों, परिवार के साथ इन हिल स्टेशनों की सैर कर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि यह हिल स्टेशन गोरखपुर से ज्यादा दूर नहीं हैं. इनकी दूरी बस 100 से 300 किलोमीटर के अंदर ही है.

आइए जानते हैं इनके बारे में

3/7
आइए जानते हैं इनके बारे में

अगर आप गोरखपुर के पास किसी हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं तो सबसे करीब में पोखरा, बांदीपुर और पालपा की सुंदरता देख सकते हैं. चलिए आइए जानते हैं इनके बारे में.

 

बांदीपुर हिलस्टेशन

4/7
बांदीपुर हिलस्टेशन

गोरखपुर से घूमने के लिए बांदीपुर हिलस्टेशन भी जा सकते हैं. यह भी केवल 268 किलोमीटर दूर ही है. यहां का नजारा भी देखने लायक बनता है. बांदीपुर हिलस्टेशन पर आप पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग,हाइकिंग जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं, जिसमें आपको खूब मजा आएगा.

 

पालपा हिल स्टेशन

5/7
पालपा हिल स्टेशन

गोरखपुर से पालपा हिल स्टेशन की दूरी महज 152 किलोमीटर है. पालपा हिल स्टेशन नेपाल में पड़ता है. पालपा में न केवल आपको हिमालय की खूबसूरती देखने को मिलेगी बल्कि यहां तानसेन बाजार, भैरवस्थान मंदिर भी घूम सकते हैं.

 

पोखरा हिलस्टेशन

6/7
पोखरा हिलस्टेशन

नेपाल में ही पोखरा हिलस्टेशन है. जहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. गोरखपुर से पोखरा की दूरी 278 किलोमीटर ही है. पोखरा में आपको ट्रैकिंग का मजा मिलेगा. यहां आप देवी का झरना और फेवा झील भी घूम सकते हैं. यहां की पैराग्लाइडिंग भी काफी फेमस है.

 

डिस्क्लेमर

7/7
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;