उत्तर प्रदेश में चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने वाला है. सात मुख्य पिच और चार अभ्यास पिच होंगी. इस स्टेडियम का निर्माण 50 एकड़ में होगा. जानिए पूरी डिटेल...
Gorakhpur International Cricket Stadium: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. यूपी के गोरखपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने वाला है. यह क्रिकेट स्टेडियम ताल नदौर में 50 एकड़ में बनेगा. जिसमें 30 हजार से अधिक दर्शक बैठ सकेंगे.
यह उत्तर प्रदेश का चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा. यह स्टेडियम गोरखपुर में 236 करोड़ की लागत से बनेगा. इस स्टेडियम का निर्माण 18 महीनों में पूरा होगा. नियोजन विभाग ने इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार की है.
यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) समेत वैश्विक मानकों के हिसाब से होगा. यह स्टेडियम न सिर्फ क्रिकेट बल्कि अन्य बड़े आयोजनों के लिए भी बहुउद्देशीय केंद्र के रूप में काम करेगा.
यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. गोरखपुर का यह 2 मंजिला स्टेडियम 45 एकड़ में मुख्य परिसर और 5 एकड़ में अन्य सुविधाओं के साथ बनाया जाएगा. इसमें 7 मुख्य पिच और 4 प्रैक्टिस पिच होंगी.
स्टेडियम में ईस्ट और वेस्ट स्टैंड में कुल 28,980 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी, जबकि नॉर्थ और साउथ पवेलियन में वीआईपी, वीवीआईपी के बैठने के साथ मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग सुविधाएं होंगी.
साउथ पवेलियन में खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम, प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम, डोपिंग कंट्रोल रूम और मैच ऑफिशियल्स के लिए विशेष क्षेत्र होंगे. नॉर्थ पवेलियन में 208 वीआईपी सीटों वाली गैलरी, 382 सीटों वाली मीडिया गैलरी, ब्रॉडकास्टिंग कंट्रोल रूम और प्रेस ट्रिब्यून का निर्माण होगा.
स्टेडियम को गोरखपुर-वाराणसी हाईवे (एनएच-24) से जोड़ने के लिए मुख्य संपर्क मार्ग विकसित किया जाएगा. यह गोरखपुर जंक्शन से 20.8 किमी, राप्तीनगर बस अड्डे से 22 किमी और एयरपोर्ट से 23.6 किमी की दूरी पर होगा.
परिसर में 1500 गाड़ियों की पार्किंग, कॉनकोर्स, टॉयलेट, पेयजल, फर्स्ट एड रूम, मर्केंडाइज स्टोर और वीडियो बोर्ड जैसी सुविधाएं होंगी. स्टेडियम को ईपीसी मोड पर बनाया जाएगा. इसमें एंट्री गेट्स, सिक्योरिटी चेक प्वॉइंट्स और आधुनिक तकनीक से लैस सुविधाएं शामिल होंगी.
यह स्टेडियम अत्याधुनिक तकनीक और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा. इसमें 60 मीटर ऊंचे 4 हाई मास्ट लाइटिंग पोल्स, एचडीटीवी ब्रॉडकास्टिंग फ्रेमवर्क, सोलर पैनल्स और एनर्जी एफिशिएंट एचवीएसी सिस्टम होंगे.
परिसर में अंडरग्राउंड वॉटर टैंक, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, इंटरनल रोड्स, ड्राइव-वे, तूफान जल निकासी प्रणाली और वॉक-इन पाथवे का निर्माण होगा. इसके अलावा, 5 वीआईपी कॉर्पोरेट बॉक्स, प्रेसिडेंशियल सूइट और वीआईपी लाउंज जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.
यूपी में वर्तमान में कानपुर और लखनऊ के स्टेडियमों में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच आयोजित होते हैं, जबकि वाराणसी में निर्माणाधीन स्टेडियम जल्द ही शुरू होने वाला है. गोरखपुर का यह नया स्टेडियम यूपी को क्रिकेट के नक्शे पर और मजबूत करेगा.
यह परियोजना न सिर्फ खेल को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी गति प्रदान करेगी. सीएम योगी के विजन के तहत यह स्टेडियम पूर्वांचल के लिए गौरव का प्रतीक बनेगा.