पूर्वांचल में होगी नौकरियों की बरसात,गोरखपुर में लगेगा 8000 करोड़ से सुपर मेगा प्रोजेक्ट, बड़े पैमाने पर विदेशी शराब समेत सोलर और बायो फ्यूल का होगा उत्पादन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2762060

पूर्वांचल में होगी नौकरियों की बरसात,गोरखपुर में लगेगा 8000 करोड़ से सुपर मेगा प्रोजेक्ट, बड़े पैमाने पर विदेशी शराब समेत सोलर और बायो फ्यूल का होगा उत्पादन

Gorakhpur News: पूर्वांचल में औद्योगिक विकास को नए पंख लगने जा रहे हैं. गोरखपुर में धुरियापार औद्योगिक गलियारे में  केयान ग्रुप की श्रेयस सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करीब 8000 करोड़ रुपये की लागत से सुपर मेगा प्रोजेक्ट लगा रही है जिसमें 300 मेगा वाट सोलर एनर्जी, लाखों लीटर एथेनाल और प्रीमियम शराब और बीयर का निर्माण होगा जिसका निर्यात यूरोप तक होगा. 

पूर्वांचल में होगी नौकरियों की बरसात,गोरखपुर में लगेगा 8000 करोड़ से सुपर मेगा प्रोजेक्ट, बड़े पैमाने पर विदेशी शराब समेत सोलर और बायो फ्यूल का होगा उत्पादन

गोरखपुर: जिले के दक्षिणांचल स्थित धुरियापार औद्योगिक गलियारे में अब एक विशाल ग्रीन एनर्जी और एल्कोहल उत्पादन केंद्र की स्थापना होने जा रही है. गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के तहत विकसित इस क्षेत्र में केयान ग्रुप की श्रेयस सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करीब 8000 करोड़ रुपये की लागत से यह सुपर मेगा प्रोजेक्ट स्थापित करेगी.

बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा और बायो फ्यूल का उत्पादन
इस परियोजना के तहत कंपनी 300 मेगावाट सौर ऊर्जा का प्रतिदिन उत्पादन करेगी, जिसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड से अनुबंध की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा, 18 लाख लीटर एथेनाल और 4 लाख लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल एल्कोहल (ENA) का भी प्रतिदिन उत्पादन किया जाएगा. ये उत्पाद एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसीएल जैसे तेल कंपनियों को आपूर्ति किए जाएंगे.

प्रीमियम शराब का यूरोप तक होगा निर्यात
एल्कोहल सेक्टर में कंपनी बड़ी छलांग लगाते हुए प्रीमियम अंग्रेजी शराब, सिंगल माल्ट व्हिस्की और बीयर का निर्माण भी करेगी. इस प्लांट से हर दिन 15 लाख पेटियों की बाटलिंग की जाएगी,जबकि माल्ट प्लांट से 60 हजार लीटर माल्ट और ब्रेवरी यूनिट से 50 हजार केसेज बीयर का उत्पादन होगा. उत्पादों का निर्यात एशियाई देशों के साथ-साथ यूरोप तक किया जाएगा.

परियोजना के लिए गीडा से 150 एकड़ भूमि की मांग की गई है, जिसे चिह्नित कर दिया गया है और जल्द ही आवंटन प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है.प्लांट को रेल नेटवर्क से जोड़ने की योजना भी बनाई गई है ताकि कच्चे माल और तैयार उत्पादों की निर्बाध आपूर्ति हो सके. भारतीय खाद्य निगम से चावल की आपूर्ति और मक्का की रेल मार्ग से परिवहन की व्यवस्था पहले ही हो चुकी है.

कंपनी अपने कर्मचारियों के लिए परिसर में 3000 आवासीय इकाइयों का निर्माण भी करेगी, जिनमें सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी. यह प्रोजेक्ट न सिर्फ रोजगार के हजारों अवसर पैदा करेगा, बल्कि गोरखपुर को उद्योग के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: मथुरा में बनेगा काशी विश्वनाथ जैसा भव्य कॉरिडोर, सुप्रीम कोर्ट से यूपी सरकार को मिली बांके बिहारी मंदिर फंड इस्तेमाल करने की इजाजत

 

Trending news

;