उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कहीं राहत तो कहीं आफत, बलरामपुर और कुशीनगर में बिजली गिरने से मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2760983

उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कहीं राहत तो कहीं आफत, बलरामपुर और कुशीनगर में बिजली गिरने से मौत

UP Weather Update Today: यूपी में शुक्रवार को मौसम ने एक बार फिर अचानक करवट ले ली. जिसके कई जिलों में चिलचिलाती धूप से राहत मिली तो कहीं आकाशिय बिलजी का कहर देखने को मिला.

 

up weather update
up weather update

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर अचानक करवट ले ली है. शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ नजर आया. कहीं तेज आंधी और बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी तो कहीं इस बदलाव ने तबाही मचा दी. विशेष रूप से बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. 

बलरामपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत
बलरामपुर के हर्रैया सतघरवा ब्लॉक अंतर्गत भटपुरवा चौधरीडीह गांव में शुक्रवार को तेज आंधी और बारिश के दौरान रियासत अली की 12 वर्षीय बेटी दिद्दन आम बीनने के लिए घर से बाहर थी. अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई.  अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  दिद्दन पांच भाइयों की इकलौती बहन थी.  उसकी असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है. 

गोरखपुर और कुशीनगर में बदला मौसम
गोरखपुर में धूल भरी आंधी चली, जबकि कुशीनगर में बारिश के साथ ओले भी गिरे. तेज हवाओं ने लोगों को संभलने का मौका नहीं दिया और कई जगह पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं. आपको बता दें कि कसया थाना क्षेत्र के शामपुर हतवा टोला छोटका पिपरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय संगीता खेत में काम करने गई थी, लेकिन तेज बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे खड़ी थी. तभी ये हादसा हो गया. 

बहराइच में तेज आंधी से मची तबाही
बहराइच में अचानक आई तेज आंधी से कई जगहों पर पेड़ गिर गए और टीन शेड उड़ गए. हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है.

सहारनपुर, रामपुर, मुरादाबाद और पीलीभीत में बारिश से राहत
सहारनपुर में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई. रामपुर में सुबह से बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई. मुरादाबाद और पीलीभीत में करीब 20 मिनट तक रिमझिम फुहारें पड़ीं, जिससे मौसम सुहावना हो गया.

अमरोहा में बादल और बारिश से गर्मी से राहत
अमरोहा में सुबह घने बादल छा गए और हल्की बारिश के साथ तेज हवा चली. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 22 डिग्री दर्ज किया गया.

नोएडा और गाजियाबाद में बदला मौसम
नोएडा और गाजियाबाद में मौसम ने अचानक करवट ली है. पिछले कई दिनों से लोगों को जिले में धूल भरी आंधी का सामना करना पड़ रहा है. शाम मौसम बदलते ही हल्की बारिश के साथ ठंडी हवा चलने लगी.

किसानों की बढ़ी चिंता
बलरामपुर सहित कई जिलों में तेज आंधी के कारण आम के पेड़ों से कच्चे फल टूटकर गिर गए. खेतों में गिरे आम खराब हो गए हैं जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.तेज हवाओं और आंधी के चलते कई जगहों पर पेड़ गिरने और तार टूटने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. लोग अंधेरे और उमस भरे माहौल से जूझ रहे हैं.

मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी तेज बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है। लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है. 

और पढे़ं: नोएडा में अचानक बदला मौसम, चटक धूप गायब.. आ गए घने बादल, तेज आंधी-बारिश का अलर्ट
 

Trending news

;