राज्यपाल और CM योगी ने किया यूपी दिवस का उद्घाटन, रखी 18 अटल आवासीय विद्यालयों की नींव
Advertisement

राज्यपाल और CM योगी ने किया यूपी दिवस का उद्घाटन, रखी 18 अटल आवासीय विद्यालयों की नींव

इन विद्यालयों को खास तौर पर राज्य के दलितों, पिछड़ों, श्रमिकों, गरीबों, कामगारों के बच्चों के लिए बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर शुरू किए गए इन आवासीय विद्यालयों की पूरी रूपरेखा खुद तैयार करवाई है. 

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करतीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की स्थापना को आज 70 वर्ष हो गए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में दीप प्रज्ज्वलित कर तीन दिवसीय प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों की नींव रखी.

इन विद्यालयों को खास तौर पर राज्य के दलितों, पिछड़ों, श्रमिकों, गरीबों, कामगारों के बच्चों के लिए बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर शुरू किए गए इन आवासीय विद्यालयों की पूरी रूपरेखा खुद तैयार करवाई है. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'अटल आवासीय विद्यालय की योजना प्रदेश के 18 मंडलों में शुरू की जा रही है. सरकार की तरफ से श्रमिकों के बच्चों के लिए श्रमिक सेस के रूप में शासन को पैसा मिलता है. लेकिन इसका उपयोग पहले नहीं हो रहा था. नवोदय विद्यालय की तर्ज पर ये 18 आवासीय विद्यालय शुरू होंगे, जिसमें रजिस्टर्ड श्रमिकों के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी.'

आपको बता दें कि वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर पहली बार आयोजित कार्यक्रम में पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओडीओपी की घोषणा की थी. जबकि दूसरे स्थापना दिवस पर 2019 में मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान शुरू किया था. अब तीसरे स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को अटल आवासीय विद्यालय की सौगात दी है.

आपको बता दें कि वर्ष 1950 में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश एक राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था. आजदी से पहले उत्तर प्रदेश को 'यूनाइटेड प्रॉविंस' के नाम से जाना जाता था. पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने साल 2018 में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाने की शुरुआत की थी.

उसके बाद से उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस हर साल मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के आयोजन का यह तीसरा साल है. तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में लोग एक दर्जन से अधिक विभागों की प्रदर्शनी के साथ रंगारंग कार्यक्रमों का लुत्फ उठाएंगे.

 

Trending news